प्रत्येक कर्मचारी के स्तर के अनुसार उसके युनिट निर्धारित किये जाय:वसीम हैदर

0
106
लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष उपाध्यक्ष वसीम हैदर ने बिजली विभाग के समस्त कर्मचारियों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराये जाने पर अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा है कि प्रत्येक कर्मचारी के स्तर के अनुसार उसके युनिट निर्धारित किये जाय तथा इस सन्दर्भ में मीटर भी लगाये जाय क्योंकि अनमीटर्ड बिजली मुफ्त में प्रयोग होने से उसका आकड़ा सही ढंग से नहीं हो सकता और बनावटी तरीके से उसे लाइन लाॅस में दिखा दिया जाता है।
श्री हैदर ने कहा कि सैकडों कर्मचारियों ने अपने आवास के अतिरिक्त मकान बनवा रखे हैं जिनमें कई-कई किरायेदार रखे हुये हैं और सभी से किराये के अतिरिक्त बिजली का शुल्क भी वसूलते हैं जबकि विभाग को एक पैसे का भुगतान नहीं करते हैं ऐसी दषा में वास्तविक रूप से बिजली की चोरी विभागीय कर्मचारियों के प्रत्येक स्तर के लोग लगातार करते चले आ रहे हैं। प्रदेष सरकार को चाहिए कि कर्मचारियों के घरों पर मीटर लगाने का फैसला करे ताकि वास्तविक रूप से बिजली की खपत कर्मचारियों द्वारा हो सके और लाईन लाॅस की मात्रा कम हो सके। साथ ही साथ बिजली विभाग के राजस्व की बढोत्तरी भी हो सके।
रालोद उपाध्यक्ष ने कहा कि जब किसी क्षेत्र में वास्तविक बिजली की खपत का पता चलेगा तभी उसी के अनुरूप उस क्षेत्र में ट्रान्सफार्मर लगेगा और उस क्षेत्र की बिजली भी नहीं के बराबर बंद होगी क्योंकि लोड के अनुसार ही ट्रान्सफार्मर लगा होगा इस फैसले से आम उपभोक्ता जो बिजली विभाग को नियमित रूप से भुगतान करता है उसे राहत मिल सकेगी और विद्युत आपूर्ति भी लगातार हो सकेगी।
————————————————————————————————————————-
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबर
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here