पांच सूत्रीय मांग को लेकर आमरण अनशन 12  से 

0
220
पांच सूत्रीय मांग को लेकर आमरण अनशन 12  से
गोरखपुर ।  गगहा थाना क्षेत्र के असवनपार निवासी पूर्व प्रधान व एंटी करप्शन कोर आफ इंडिया के प्रदेश महासचिव बालेन्दु प्रसाद ओझा ने पांच सूत्रीय मांग को लेकर आगामी  12  फरवरी को गगहा क्षेत्र के करवल माता मन्दिर के प्रांगण मे आमजनमानस के साथ अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए आमरण अनशन पर बैठने की घोषणा की है ।
आमरण अनशन की जानकारी देते हुए बालेन्दु प्रसाद ओझा ने बताया कि जनहित व समाज हित को देखते हुए मैने असवनपार मे पुलिस चौकी स्थापित करने, गगहा थाने पर अग्नि शमन दल की सेवा स्थापित करने, देवरिया जनपद व गोरखपुर जनपद  के कछारांचल मे बसे कछारवासियो के लिए बस सेवा चालू कराने, वांसगांव व सलेमपुर को जिला बनाने,पूर्वांचल राज्य बनाने व त्रिस्तरीय पंचायत की तरह संसदीय व विधान सभा मे महिलाओ का आरक्षण देने की मांग को लेकर मैने शासन व प्रशासन को पत्र देकर पूरा करने की मांग किया था लेकिन जनहित की समस्या के समाधान का कोई प्रयास अब तक नही किया गया ।इन सभी मांगो को पूरा कराने के लिए मैं अपने क्षेत्रीय जनमानस के साथ  12  फरवरी दिन सोमवार को गगहा थाने के बगल स्थित मां करवल मन्दिर के प्रांगण मे दिन मे  12  बजे से आमरण अनशन पर बैठूगां ।
श्री ओझा इसके पहले भी जनहित की कई समस्याओ को लेकर आन्दोलन कर चुके हैं।
वरिष्ठ पत्रकार सैयद निजाम अली———————-
—————————————————————————————————————–
9918956492 को अपने मोबाइल में avadhnama news के नाम से सेव करे और अपना नाम जिला हमे व्हाट्सएप्प करें  
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here