थाने में बंद कर मारना पीटना थानेदार को पड़ा भारी ,कोर्ट से मुकदमा दर्ज

0
87
जौनपुर: मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जयपालपुर गांव निवासी ईट भट्ठा कारोबारी को लॉकअप में बंद कर मारने पीटने, रुपया और मोबाइल छीनने के मामले में सीजेएम के आदेश पर थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर ने आरोपी चौकी इंचार्ज सतहरिया(वर्तमान थानाध्यक्ष बक्शा) के खिलाफ 24 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज कर एक मई को कापी कोर्ट में दाखिल कर दिया।
जयपालपुर निवासी रामचंद्र ने कोर्ट में धारा 156(3) के तहत प्रार्थना पत्र दिया कि वह ईंट भट्टा का कारोबारी है। उनका भतीजा पवन ईट भट्टे पर 8 जुलाई 2017 को बैठा था। 11 बजे दिन में चौकी इंचार्ज सतहरिया अरविंद कुमार यादव वहां पहुंचे। पहुंचे और उनकी जमकर पिटाई कर दी।
भतीजे पवन को भी मारा पीटा, 50 हजार रुपए व मोबाइल छीन लिए। जीप में बैठाकर सतहरिया चौकी ले आए। लॉकअप में बंद कर पिटाई की फिर अगले दिन चालान कर दिया। उसने कोर्ट में मेडिकल रिपोर्ट व पुलिस द्वारा पहुंचाई गई चोटों की फोटो भी दाखिल किया। कोर्ट के आदेश पर मुंगराबादशाहपुर थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर उसकी कापी मंगलवार को कोर्ट में दाखिल किया है।
अजवद क़ासमी की रिपोर्ट 
———————————————————————————————————————
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here