डकैतों ने इस घटना को अंजाम देकर

0
161

राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक निजी बीमा कंपनी की महिला एजेंट की हत्या डकैती के दौरान की गई थी। डकैतों ने इस घटना को अंजाम देकर मृतका का शव फंदे से लटका दिया था और घर में लूटपाट कर कर फरार हो गए थे।

 एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि कृष्णपल्ली आलमबाग निवासिनी माधुरी पुत्री राममिलन (28) इलाहाबाद निवासी अपने प्रेमी राजेश मौर्या पुत्र देव नारायण के साथ पीजीआई इलाके के वृंदावन योजना तेलीबाग के सेक्टर-ए में किराए के मकान में रहती थी।

  • पिछले 14 अप्रैल को सुबह माधुरी का शव दुपट्टे के सहारे घर के बाथरूम में खिड़की से लटकता पाया गया।
  • स्थानीय लोगों के मुताबिक घर का दरवाजा खुला हुआ था।
  • दोपहर लगभग 12 बजे एक स्थानीय पड़ोसी माधुरी के घर किसी काम से गया और दरवजा खुला होने के चलते अंदर चला गया तो बाथरूम की तरफ देखते ही उसके होश उड़ गए जहां माधुरी का शव लटका हुआ था।
  • घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। घटना स्थल पर घर का सारा सामान बिखरा हुआ था।
  • ऐसा लग रहा था कि पूरे घर में लड़ाई झगड़े के चलते सामान बिखरा है।
  • देखने से लग रहा था कि सामान बिखरने के पीछे संघर्ष भी हुआ है।
  • उधर मृतका की स्कूटी भी घर में ही खड़ी थी।
  • पुलिस ने जांच में पाया कि माधुरी का प्रेमी राजेश एमआर के पद पर काम करता था।
  • राजेश से संपर्क पर उसने बताया कि वह कई दिनों से बनारस में है अतः उसे इस मामले की कोई जानकारी नहीं है।
  • मृतका के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की थी।
  • इन्हीं बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की पड़ताल शुरू की गई तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आये।
  • पुलिस ने इस मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लूट का सामान भी बरामद कर लिया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here