BRIJENDRA BAHADUR MAURYA
गुड़म्बा से तीन शातिर चोर माल सहित गिरफ्तार
लखनऊ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार द्वारा चोरी तथा नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिये अॉपरेशन सलीम चला कर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस अधीक्षक नगर ट्रांसगोमतीे तथा क्षेत्राअधिकारी गाजीपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक गुडंबा अखिलेश चंद्र पांडेय तथा प्रभारी सर्विलांस अमरेश त्रिपाठी के नेतृत्व में सर्विलांस व थाना पुलिस टीम द्वारा चोरी एवं नकबजनी के अपराध में संलिप्त अपराधियों को मुखबिर की सूचना पर सर्विलांस के आधार पर पिकनिक स्पॉट जंगल रोड बसेरा मोड़ के पास गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शातिर नकबजनों में सोनू उर्फ सुनील, सनी राजपूत तथा चंद्रा प्रकाश राठौर को गिरफ्तार कर सफलता हासिल करते हुए उनके कब्जे से थाना स्थानीय से संबंधित विभिन्न घटनाओं में घरों से चोरी किए गये भारी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात व 39600 रुपए नगद, मोबाइल, घड़ियां, मोटरसाइकिल आदि बरामद किया गये। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि जिस घर में चोरी करनी होती है उसकी रेकी दिन में जाकर कर लेते हैं । गिरफ्तार अभियुक्त महंगी मोटरसाइकिल व मोबाइल आदि का शौक पूरा करने के लिए चोरी की घटना करते थे । अभियुक्तों ने कई चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद हुए माल में एक सोने का हार 1कंगन सोने का तथा दो कान की बाली, सोने की तीन अंगूठी, सोने की दो पायल, चांदी की 1 चैन, तीन मोबाइल फोन,
एक घड़ी एक मोटरसाइकिल पल्सर, 11 बिछिया चांदी की, चार चांदी के सिक्के, दो मंगलसूत्र सोने के और 39600 रुपए नगद बरामद किये गये है ।