छुट्टियों के उत्साह से घर को निकले छात्र

0
227

join us-9918956492—————-

छुट्टियों के उत्साह से घर को निकले छात्र

पिछले महीने दशहरा व मुहर्रम पर्व पर मिली लम्बी छुट्टियों के बाद स्कूल, कालेज व विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को दिवाली पर्व के उपलक्ष्य में फिर से छुट्टी मिली है।


जिसके उत्साह में छात्र छात्राओं ने जमकर मस्ती काटी व दूर दरार से आये विद्यार्थी लम्बी छुट्टी मिलने की वजह से खुशहाल मन के साथ अपने घर को निकले।
लखनऊ के अम्बेडकर विश्वविद्यालय में पड़ रहे विद्यार्थियों को आखिरकार दीवाली पर्व के उपलक्ष्य में लम्बी छुट्टियां मिल ही गई।
जिसके उत्साह में विश्वविद्यालय में पड़ रहे हजारों विद्यार्थियों ने एक दुसरे को दीवाली पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए अपने घर को निकले वही विश्वविद्यालय के एजूकेशन विभाग के एचओडी प्रोफेसर हरिशंकर सिंह ने विद्यार्थियों को दीवाली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को बंदर की तरह इस डाल से उस डाल पर कुदना नहीं चाहिए बल्कि उन्हें अपने कैरियर पर ध्यान अर्पित करते हुए किसी एक चीज को लेकर आगे बढ़ना चाहिए जिससे वह अपने बनाये गये लक्ष्य की तरफ आसानी से जा सके। शिक्षा के अस्तित्व को देखते हुए आगे बताया कि। आज के समय में विद्यार्थियों को अलग अलग डिग्री लेने के लिए एक जगह से दूसरी जगह नहीं भागना चाहिए बल्कि उन्हें अपने द्वारा चुना गया सही पथ की तरफ आकर्षित होकर कड़ी मेहनत करनी चाहिए है जिससे उनका करियर अच्छी तरह से सेटल हो जाये और ज्यादा समय बर्बाद न करने की आवश्यकता पड़े।
आप को बता दे कि राज्य व केन्द्र सरकार के द्वारा सभी स्कूलों व विश्वविद्यालय में 18 से 22 अक्टूबर तक की छुट्टियां देने का निर्णय लिया गया है। परंतु दुर दरार से आये विद्यार्थियों ने प्रशासन से एक दिन पहले से ही छुट्टियां करने की अनुमति मांगी ताकि लखनऊ राजधानी के बाहर जिलों से आये विद्यार्थी दिवाली पर्व पर एक दिन पूर्व ही अपने घर के लिए निकल सके। हला कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अभी तक दिवाली पूर्व के लिए छुट्टियां नहीं की गयी है लेकिन बाहर से आये विद्यार्थी अपने घर के लिए निकल चुके हैं।

सतीश संगम की रिपोर्ट———————

https://www.youtube.com/watch?v=Ai63RihKTIE&t=2s


अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here