छात्र-छात्राओं द्वारा शराब ठेके का विरोध, किया रास्ता जाम

0
84
छात्र-छात्राओं द्वारा शराब ठेके का विरोध, किया रास्ता जाम
कानपुर महानगर। थाना पनकी क्षेत्र के अंतर्गत भाटिया होटल के पास कैवल्य एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने पास में ही बने हुए अंग्रेजी शराब के ठेके का विरोध करते हुए उसे बंद कराने की मांल को लेकर कालपी रोड पर जाम लगा गया। जाम लगने के कारण वाहनो की कतारे लग गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस से छात्र-छात्राओं ने तत्काल ठेका हटवाने की मांग करी। पुलिस द्वारा आश्वासन दिये जाने के बाद छात्र शांत हुए।
पनकी क्षेत्र में भाटिया होटल के पास शराब अंग्रेजी शराब का ठेका है और पास में ही कैवल्य एकेडमी है जहां सेकडों की संख्या में छात्र-छात्राये अध्यनरत है। सोमवार को एकेडमी की छात्र व छात्राओं ने शराब ठेके के विरोधमें कालपी रोड जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया। छात्रो का कहना था कि ठेके में जमकर शराब पिलाई जाती है और शराबी रोड पर खडे होकर भी शराब पीते है। ऐकेडमी में जहां आने-जाने वाली छात्राओ के साथ यहां लोग छीटांकशी करते है तो वहीं कभी-कभी छात्रों से भी विवाद हो जाता है। शराब ठेका होने के कारण यहां हमेशा शराबियों और अराजक तत्वों का जमावड लगा रहता है। छात्रो द्वारा रोड जाम करने की सूचना पाकर मौके पर टीम के साथ पहुंचे पनकी थाना प्रभारी ने छात्रो व छात्राओं को समझाकर उनका गुस्सा शांत किया तथा कार्यवाही का आश्वासन दिया। छात्रो का कहना है कि यदि यहां से शराब का ठेका नही हटाया गया तो पुनः सकड जाम करेंगे और उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत भी करेंगे।
सर्वोत्तम तिवारी की रिपोर्ट 
——————————————————————————————————————–

अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here