चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस और लखनऊ अलीगंज पुलिस आमने-सामने भिड़े 

0
1160
लखनऊ। एक तरफ जहां लखनऊ कप्तान कलानिधि नैथानी पुलिस को लेकर बहुत ही गंभीर दिख रहे है लगातार पुलिस से जुड़ी समस्याओं पुलिस को हाईटेक बनाने के लिए मीटिंग से लेकर औचक निरीक्षण तक कर रहे है।
यहाँ तक खुद रोड पर उतर कर चेकिंग अभियान चला रहे है हर तरह से लखनऊ पुलिस को चुस्त दुरुस्त करने की जी तोड़ मेहनत कर रहे है। वहीं दूसरी तरह पुलिस प्रशासन का ऐसा करतूत सामने आये है जिसे देख आप हैरान हो जायेंगे। राजधानी तस्वीर  ट्रैफिक पुलिस और लखनऊ अलीगंज पुलिस आमने-सामने आ गई डंडे तक निकल आए जो अपने आप मैं बहुत ही शर्मनाक है।
राजधानी लखनऊ के टेढ़ी पुलिया पर ट्रैफिक सिपाहियों ने एक गाड़ी रोकी कागज दिखाने पर वह इस्पेक्टर अलीगंज का ड्राइवर बताने लगा और ट्रैफिक पुलिस और अपने आपको अलीगंज स्पेक्टर का ड्राइवर बताने वाले के बीच बहस होने लगी। 
मौके पर पहुंची अलीगंज पुलिस की जीप और कुछ सिपाहियों के बीच आपस में कहासुनी हो गई और डंडे तक निकल आए मौके पर मौजूद टीएसआई अभिषेक सिंह ने मौके की नजाकत को देखते हुए समझौता कराया पर तब तक यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। जिससे आम जनता हैरान है।  
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here