केंद्र व राज्य सरकार कर रही है ओ.बी.सी कैटेगरी का उत्पीड़न :बृजेश यादव (डब्लू)

0
140

PANCHDEV YADAV———- 
केंद्र व राज्य सरकार कर रही है ओ.बी.सी कैटेगरी का उत्पीड़न :बृजेश यादव (डब्लू)

लखनऊ ! अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा युवा मोर्चा के तत्वाधान में चिनहट स्थित तिलक विहार कॉलोनी में प्रमुख समाज सेवी श्री राम सागर यादव के निवास स्थान पर आज दिन में प्रदेश कार्यकारिणी की एक बैठक संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश अध्यक्ष #बृजेश_यादव (डब्लू) ने कहा कि मौजूदा सरकार यदुवंशी समाज के स्वाभिमान और अस्तित्व पर  राजनीतिक षड्यंत्र के तहत हमले कर रही है एक साजिश के तहत पूरे देश में यादव समाज को कमजोर करने का राजनीतिक ताना बाना बुना जा रहा है जिसका ज्वलंत उदाहरण विगत दिनों रायबरेली के  उच्चाहार मैं घटित घटना है सरकार के संरक्षण और सहयोग से यादव समाज के लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है तथा फर्जी मामलों में फंसाने का कुचक्र रचा जा रहा है सरकार समाज के हक और भागीदारी को समाप्त करना चाहती है उन्होंने सरकार की दमनकारी रवैया के खिलाफ समाज के लोगों से एकजुटता का आह्वान कियाउन्होंने कहा यादव समाज का वैदिक काल से देश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान रहा है फौज में भी बड़ी संख्या में हमारे समाज के लोग शामिल होकर देश की सेवा कर रहे हैं सेना  में जाति आधार पर रेजिमेंट बनाए गए हैं हमारी लंबित मांगों की फौज में “अहीर रेजिमेंट” की स्थापना की गई जो हमारे सामाजिक गौरव का प्रतीक है अपनी इस मांग को लेकर 29 अक्टूबर को दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर देशव्यापी विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है अपनी मांगों को पूरा होने तक समाज के लोग संघर्ष करते रहेंगे तथा सामाजिक न्याय के सवाल पर भी हम संघर्ष करेंगे और किसी भी कीमत पर जाति आधार पर समाज का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे बैठक की अध्यक्षता श्री राम सागर यादव ने तथा संचालन श्री रामराज यादव ने किया विचार व्यक्त करने वाले लोगों में प्रमुख रुप से सुरेंद्र यादव(बाराबंकी) प्रदेश उपाध्यक्ष, अजीत यादव कानपुर  प्रदेश सचिव,  विजय यादव प्रदेश सचिव कानपुर, धर्मेंद्र यादव कानपूर, नंदलाल यादव प्रदेश महासचिव, अच्छेलाल यादव लखनऊ, डॉ  धनपाल यादव प्रदेश उपाध्यक्ष हरदोई,  समीर यादव प्रदेश सचिव, बाराबंकी ,  सुधीर यादव (लखनऊ),सेवक राम यादव लखनऊ, अरुण यादव छोटू प्रदेश सचिव लखनऊ, अविनाश यादव प्रदेश सचिव (एटा), सुरेश यादव जी वाराणसी, मुनिराज यादव (हरदोई) जिला महासचिव दिलीप यादव  प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद यादव आजमगढ़,  कार्यकारिणी सदस्य,   अजय सिंह यादव दुबग्गा हरदोई रोड,  दिलीप यादव रमना,  अरविंद यादव पारा,  श्रीकांत यादव झांसी प्रदेश सचिव,  संदीप सिंह यादव प्रदेश सचिव प्रतापगढ़ , अच्छे लाल यादव (हाँसेमऊ शिवचरण यादव बाराबंकी,  रामगोपाल यादव बाराबंकी, धर्मपाल यादव गोमती नगर लखनऊ, ब्रम्हदत्त यादव प्रदेश सचिव कानपुर  राहुल यादव प्रदेश सचिव उन्नाव, दिनेश यादव जिला महासचिव उन्नाव,  भरत लाल यादव  कार्यसमिति सदस्य उन्नाव,  तथा सैकड़ों की संख्या में यदुवंशी मौजूद रहे ।

https://www.youtube.com/watch?v=w6cdBpoBLvo


डाउनलोड करें गूगल प्ले स्टोर से avadhnama news app और रहें हर खबर से अपडेट।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here