कानून की धज्जियां उड़ाते हुए डीजे व गाजे बाजे

0
242

join us-9918956492————

बलरामपुर/तुलसीपुर नगर में साईं बाबा के जुलुस में क़ानून की धज्जियां उड़ाते हुए जमकर डीजे व गाजे बाजे के साथ निकाला जुलूस जबकि डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा है ।

गौरतलब की बात तो ये है कि पुलिस प्रशासन की उपस्तिथि मे जुलूस का प्रारम्भ व समापन हुया। ज्ञात हो कि इससे पूर्व पीस बैठक में यह निर्णय लिया गया था  कि किसी भी समुदाये के लोग डी० जे०का प्रयोग जुलूस मे नही करेंगे परन्तु विशेष समुदाय के लोगों जुलूस मे डीजे का प्रयोग करके कानुन व्यवस्था को ताख मे रख दिया।

अनवार अहमद की रिर्पोट

https://www.youtube.com/watch?v=5_-byR-rYEE


अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here