लखनऊ। ऑनलाइन टेंडर जारी करने में लापरवाही का मामला सामने आया है। लापरवाही बरतने के मामले में आवास विकास परिषद के प्रोजेक्ट मैनेजर पीके वर्मा पर गाज गिर सकती है। मामला तब उजागर हुआ जब परिषद के नीलगिरि ऑफिस पर शुक्रवार को औचक निरिक्षण करने पहुंचे आवास राज्यमंत्री सुरेश पासी अनियमितता के मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही परिषद ग्लोबल सेल के निदेशक और अधीक्षण अभियन्ता से रिपोर्ट तलब की है।
मंत्री सुरेश पासी ने शुक्रवार को फैज़ाबाद रोड स्थित नीलगिरि ऑफिस पहुंचे। यहां पर टाउन प्लानिंग और डिपोजिट मद से होने वाले कार्यों से जुड़े अधिकारी बैठते हैं। उन्होंने यहां कर्मचारियों की उपस्थिति और उनके कामकाज की जानकारी ली। साथ ही टेंडर प्रक्रिया के बारे में इंजीनियरों से बातचीत की। जानकारी में उन्हें बताया गया की टेंडर ऑनलाइन होते हैं कर अख़बारों के अलावा परिषद की वेबसाइट पर पर अपलोड किये जाते हैं। इसी बीच जब उन्होंने हरदोई डिवीज़न से जुड़े करीब एक करोड़ रूपए लागत के एक टेंडर को परिषद को वेबसाइट पर चेक किया तो वह नहीं दिखा। इसपर मंत्री ने नाराजगी जताई और ग्लोबल सेल के निदेशक बीएन दीक्षित से तीन दिन के अंदर जांच की रिपोर्ट देने को कहा।*
Also read