उन्नाव को जाने वाली सड़क बदहाल

0
485
JOIN US-9918956492——————————————
अपने व्हाट्सप्प ग्रुप में 9918956492 को जोड़े ———————
राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र के रहीमाबाद से औरास से होते हुए उन्नाव को जाने वाली सड़क बदहाल के आँशु बहा रही हैं। इस रोड की जर्जर हालत होने के कारण राहगीरों ने इस रोड से जाना काफी हद तक बंद कर दिया है ।जिसके चलते राहगीरों और व्यापारियों को उन्नाव और कानपुर जाने के लिए लंबे रास्ते से होकर जाना पड़ता हैं 

सरकार के द्वारा चलाए गए गड्ढा मुक्त सड़कें अभियान के तहत लोगो में एक उम्मीद की आस जगी थी । लेकिन समय बीतने के साथ ही लोग अब ना उम्मीद हो चुके है । इसी तरह क्षेत्र की कई सड़के अभी भी गड्ढा युक्त है । रहीमाबाद से औरास  जाने वाली इस सड़क में जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं और लोगो का चलना दूभर हो रहा है । कपड़ा व्यापारी इदरीश खान ने बताया कि वो इस सड़क से कम समय मे कानपुर पहुंच जाते हैं । और वहीं से कपड़ा लेकर रहीमाबाद और संडीला में सप्लाई करते हैं इसी तरह बहुत सारे व्यपारियो को इस जर्जर रोड पर चलना खतरनाक हो रहा है।  जिससे उनको गंभीर चोटे आई थी।इसी तरह आये दिन इस रास्ते पर कोई न कोई हादसा होता रहता है। सड़क के किनारे एक चाय के होटल मालिक ने बताया कि इस सड़क की मरम्मत हुए लगभग 20 वर्ष हो गए हैं ।  रहीमाबाद,बाक़ीनगर,निवासी, रामदास,दिनेश, बुद्धा, छोटे लाल,रामस्वरूप आदि ने बताया कि इस खस्ताहाल सड़क की जानकारी संबंधित अधिकारियों को भी  दी गयी है । लेकिन अब तक किसी अधिकारी ने इसकी मरम्मत के लिए यहां पर जांच तक नही की है । ग्रामीणो ने बताया कि अगर यह सड़क बन ना सके तो सिर्फ गड्ढे ही बंद हो जाए । क्योंकि मजबूर लोग इतने हादसों के बाद भी इसी रोड से जाने को मजबूर हैं । 
वहीं केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान रहमान खेडा जाने वाली डामर रोड गढ्ढों युक्त पिछले 10 वर्षों से पड़ी है लेकिन अभी तक उसका कोई पुरुषाहाल लेने वाला नही आया इस मार्ग से लगभग एक दर्जन गांवों के लोगों का आवागमन रहता है।
पंचदेव यादव की रिपोर्ट——————-
——————————————————————————————————————
अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here