इंमरजेंसी नं डायल 100 का इंतजार करने पर हो सकता है बड़ा हादसा क्योकि

0
169

join us 9918956492
सीएम योगी आदित्यनाथ जहा एक ओर पुलिस को निर्देश दे रहे है कि जल्द से जल्द पीड़ित तक सहायता पहुचाई जाए वही डायल 100 में काम करने वाले पुलिस के कर्मचारी कर रहे है लापरवाही प़ीडित द्वारा 8;25 पर 100 नं किया गया डायल पर 9;57 हो जाने पर भी नही पहुची डायल 100

जानकारी के अनुसार लखनऊ थाना पारा के मोहान रोड चौकी अंतर्गत बुद्धेश्वर चौराहे के पास आरएस प्लाजा के ठीक सामने एक सब्जी बेचने वाले को कुछ दबंगो ने मारा पीटा व उसकी दुकान पलट दी और रात मे दुकान जला देने की धमकी भी दे गये पीड़ित द्वारा 100 नं का काफी इंतजार करने के बाद भी जब डायल 100 मौके पर नही पहुची तब पीड़ित खुद ही पहुचा चौकी मोहान रोड व चौकी इंचार्ज को अपनी परेशानी बताई व थानाध्यक्ष पारा को फोन के माध्यम से अपनी व्यथा बताई थानाध्यक्ष पारा एसएन सिंह ने तत्काल मामले को संज्ञान मे लेकर चौकी इंचार्ज को तत्काल कार्यवाही करने को कहा चौकी इंचार्ज ने ,सक्रियता दिखाते हुए तत्काल मौके पर पुलिस भेजी व दबंगो को पकड़ने के लिए पुलिस भेजी पर दबंग फरार हो चुके थे
ऐसे में सोचने वाली बात है की अब एक घंटे मे भी नही पहुच रही डायल 100 जब्कि दावा पुलिस के 10 मिनट में पहुंचने का है इंमरजेंसी नं डायल 100 का इंतजार करने पर हो सकता है बड़ा हादसा क्योकि एक घंटे मे भी नही आती है डायल100
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here