आबकारी विभाग और पुलिस टीम ने 30 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी

0
650

मथुरा थाना रिफाइनरी क्षेत्र के अंतर्गत आबकारी विभाग और पुलिस टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए शराब से भरे ट्रक को पकड़ा और साथ ही दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि यह शराब हरियाणा से लाकर यूपी में खफाई जानी थी। 
उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप अवैध शराब की धरपकड़ का अभियान इन दिनों आबकारी विभाग ने छेड़ रखा है। इसी अभियान के तहत  मथुरा आबकारी विभाग की टीम और थाना रिफाइनरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर  दिल्ली की ओर से आ रहे ट्रक जिसमें अंग्रेजी शराब भरकर जा रही थी। मुखबिर द्वारा दिए गए ट्रक संख्या RJ 14 GB 6704 को रोकने का इशारा किया तो ट्रक चालक ने ट्रक की गति और तेज कर दी आबकारी टीम और पुलिस ने स्थिति समझ कर ट्रक का पीछा किया और नेशनल हाईवे 2 पर स्थित फोर्ड शोरूम के सामने ट्रक चालक को दबोच लिया। जब ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें चोकर के कट्टे दिखाई दिए। 

पुलिस को शक हुआ तो पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने बारीकी से ट्रक की तलाशी ली तो पुलिस और आबकारी विभाग की टीम की आंखें खुली की खुली रह गई जिसमें हरियाणा की पांच अलग-अलग ब्रांड की 610 पेटियां अंग्रेजी शराब की रखी हुई थी। पुलिस ने दो अभियुक्त सरबजीत पुत्र इकबाल सिंह और परमप्रीत पुत्र इंद्रजीत निवासी बड़ौदा मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए ट्रक को जब्त करते हुए दोनों अभियुक्तों को आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। 

मामले की जानकारी देते हुये आबकारी अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि आज आबकारी और थाना रिफाईनरी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से शराब तस्करो को पकड़ने में सफलता प्राप्त की ट्रक में अवैध अंग्रेजी शराब की 610 पेटियां भरी थी। जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपए बताई गई है। और शातिर तस्करों द्वारा चोकर की बिल्टी की आड़ में अवैध शराब को हरियाणा से उत्तर प्रदेश मैं खफाई करने के लिए ला रहे थे।

जिला प्रभारी शाहिद कुरैशी की रिपोर्ट


अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबर

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here