Tuesday, November 11, 2025
spot_img
HomeMarqueeआईएएस अनुराग की मौत पर दवाब बढ़ता देख पुलिस ने

आईएएस अनुराग की मौत पर दवाब बढ़ता देख पुलिस ने

बृजेन्द्र बहादुर मौर्या…………………………….
स्पेशल इन्वेस्ट‌िगेशन टीम करेगी आईएएस अनुराग की मौत की जांच
दूसरे दिन विधानसभा में उछला मामला 
परिजनों ने नहीं दी लिखित तहरीर : एसएसपी 
लखनऊ । राजधानी में आईएएस अनुराग की मौत पर दवाब बढ़ता देख पुलिस ने स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम गठित कर दी है। गुरुवार को एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि हजरतंज सीओ के नेतृत्व में ये टीम गठ‌ित की है, इसमें सीओ हजरतगंज समेत एसओ मड़ियांव अंजन‌ि पांडेय, एसओ गाजीपुर गिरजा शंकर त्रिपाठी, एसओ गंज आनंद शाही, एसओ हसनगंज शामिल हैं। एसएसपी ने अपने आवास पर ये जानकारियां देते हुए कहा कि परिजनों ने लिखित तहरीर नहीं दी है परंतु पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरा प्रयास कर रही है । पोस्टमार्टम के बारे में बतातें हुए कहा कि शव का पंचनामा कर डॉ० अरूण वर्मा के नेतृत्व में डॉक्टरों के पैनल ने आईएएस का शव विच्छेन किया परंतु डॉक्टर कुछ स्पष्ट कह पाने की स्थिति में नहीं है कि ये मृत्यु किस प्रकार हुई है । उन्होनें कहा कि शव से ह्रदय, रक्त तथा विसरा सुरक्षित रख लिया गया है जिसे रासायनिक परीक्षण के लिये भेजा जा रहा है और इसकी जांच बड़े अस्पताल से करवाये जाने के निर्देश दे दिये गये है । उन्होनें कहा कि यदि आईएएस के परिवार द्वारा किसी पर भी शक, संदेश जताया जाता है तो जांच पड़ताल की जायेगी । इस सम्बंध में अनुराग के तैनाती वाले स्थान पर भी पुलिस लगातार पहुंच बना रही है ।
बतातें चलें क‌ि बुधवार को लखनऊ के हजरतगंज इलाके में स्थित मीराबाई गेस्ट हाउस के पास आईएएस अनुराग तिवारी की लाश संदिग्ध हालात में मिली थी। अनुराग के परिजनों का कहना है क‌ि वह भ्रष्ट अफसरों के बड़े घोटाले का खुलासा करने वाला था जिसके चलते उसकी जान ले ली गई। वहीं अनुराग के दूर के रिश्तेदार ने कहा था कि उन्हे न्यूज चैनलों के माध्यम से आईएएस की मृत्यु का पता चला था और अनुराग अपने जन्मदिन के दिन ही मृत्यु को प्राप्त हो गये थे । हालांकि अनुराग के परिजन साफ साफ आरोप नहीं लगा रहे पर वे हत्या होने से इंकार भी नहीं कर रहे है ।
बता दें क‌ि गुरुवार विधानसभा सदन में भी ये मामला उठा था जब नेता विपक्ष राम गोविंद चौधरी ने आईएएस की मौत को हत्या बताया था, इस पर सुरेश खन्ना ने आश्वासन दिया कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होगी। इसके अलावा अन्य राजनैतिक दलों ने भी आईएएस की मौत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाने शुरू कर दिये है ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular