अवधनामा की खबर का असर-महरी गांव मे पहुची स्वास्थ विभाग कि टीम

0
90

एक्शन में आये सी0एम्0ओ0, चेचक पीड़ितों में हुआ दवा वितरण*
मनव्वर रिज़वी/इम्तियाज़ अली
————————————–
गोरखपुर ।भटहट क्षेत्र के महरी गांव मे चेचक ने लगभग एक दर्जन लोगो को अपने चपेट मे ले रखा है। और उससे बच्चे सबसे ज्यादा पिड़ित है। शुक्रवार को जब हमारे संवाददाता महरी गांव पहुचे तो गांव वालो ने बताया कि लगभग एक हफ्ते से बच्चे एवं औरते चेचक से पिड़ित है। और अभी तक कही से कोई दवा उपलब्ध नही कराई गई है। गांव वाले देशी नुक्शा अपना रहे थे। चेचक पिड़ित बच्चो के कुछ अभिभावको ने बताया कि हम लोग सुबह उठकर पानी का धार देते है और जो परहेज करना रहता है उसको परहेज करते है। कहां जाता है कि चेचक को गावं वाले निकसारी एवं माता मानते है। बताते चले कि अवधनामा के वेब पोर्टल पर लगी इस खबर की जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी रविंद्र कुमार को हुई तो उनके निर्देश पर शनिवार को लगभग 11 बजे महरी गांव मे स्वास्थ विभाग कि टीम पहुची और जाँच करके चेचक से पीड़ित लोगो को दवा वितरण के साथ साफ सफाई पर ध्यान देने को कहा। इसके अलावा मौके पर गये डॉक्टर ने दवा समय समय पर लेने कि सलाह दी । उन्होंने गावँ के लोगों को बताया कि चेचक मरीज के कपड़े को उबले हुऐ पानी मे धोना चाहिए और साफ सफाई मे सावधानी बरतनी चाहिए।

https://youtu.be/xVKAdtZQQeU

खबर लिखे जाने तक चेचक पिड़ित गांव महरी मे डा० जी०पी गुप्ता (चिकित्साअधिकारी,) कमलेशवर सिहं (स्वास्थ शिक्षा अधिकारी), बीपी गुप्ता, बिरबल, हरेराम (सुपरवाईजर), एंव चन्द्रावती देवी व सरोजनी देवी (एएनएम) मौके पर मौजूद थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here