अभिभावकों का फूटा गुस्सा, जिलाधिकारी से किया शिकायत

0
229

अभिभावकों का फूटा गुस्सा, जिलाधिकारी से किया शिकायतअवधनामा ब्यूरो
———————

https://youtu.be/VlGY28Wayrs

 

गोरखपुर। प्राइवेट स्कूल की बढ़ती मनमानी के क्रम में *द पिलर्स पब्लिक स्कूल* के अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन की मनमानी के खिलाफ जिलाधिकारी को पत्रक देकर कार्यवाही की मांग की है । इन अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय प्रबंधक के द्वारा प्रति वर्ष वार्षिक शुल्क एवं प्रति माह की फीस भी बढ़ाई जाती है । हर कक्षा के बच्चों के लिए केवल एक ही दिन फीस जमा करने के लिए नोटिस दिया गया है एवं फीस केवल कैश के माध्यम से ही लिया जा रहा है, जिसमें वार्षिक शुल्क एवं अप्रैल से जून 3 माह की फीस रुपया 15300 केवल कैश के माध्यम से स्कूल काउंटर पर जमा करने के लिए बच्चों को नोटिस दिया गया था। अभिभावकों का कहना है कि शेष 3 क्वार्टर की फीस फीस बुक के साथ HDFC बैंक, बैंक रोड की शाखा में जमा कराया जाता है जो हर तीन माह की 1 से 20 तारीख तक जमा करने के लिए नोटिस द्वारा कहा जाता है। अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधक के द्वारा स्कूल में की गई व्यवस्थाओं पर भी असंतोष व्यक्त किया और कहा कि कुर्सी मेज बहुत छोटे हैं बच्चों को बैठने में असुविधा होती है, भवन भी बहुत पुराना है कई जगह प्लास्टर टूटकर गिर रहा है । स्कूल की साफ-सफाई रोज नहीं कराई जाती बच्चों के ड्रेस एक ही दिन में गंदे हो जाते हैं। पीने के पानी की व्यवस्था भी ठीक नहीं है और लाइट कट जाने पर जनरेटर बहुत कम समय के लिए चलाया जाता है । बच्चों के खेलने के लिए कोई प्ले ग्राउंड नहीं है, स्कूल प्रबंधक के द्वारा बच्चों के आने जाने के लिए कोई साधन नहीं मुहैया कराया जाता और इसलिए वह अपने बच्चों को स्वयं पहुंचाते और वापस ले जाते हैं । अभिभावकों ने कहा कि पीने के पानी के साथ स्कूल में शौचालय की भी व्यवस्था सही नहीं है । किताब कापी स्कूल के द्वारा नियुक्त दुकान से ही लेना अनिवार्य है । इसके अलावा बच्चों की फीस जमा करने के लिए स्कूल द्धारा कोई पक्की रसीद नहीं दी जाती है ।
अपनी इन ही तमाम शिकायतों को लेकर बृहस्पतिवार को अभिभावकों का एक समूह जिलाधिकारी से मिलने उनके कार्यालय पहुंचा था । अब देखना यह है की जिलाधिकारी इस पर क्या कार्यवाही करती हैं ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here