Friday, May 3, 2024
spot_img
HomeMarqueeचरैवेति!-चरैवेति!! पर सेमिनार बर्लिन, जर्मनी में 

चरैवेति!-चरैवेति!! पर सेमिनार बर्लिन, जर्मनी में 

लखनऊ। उर्दू अंजुमन बर्लिन  के अध्यक्ष आरिफ नक़वी की अध्यक्षता में आज एक मीटिंग हुई जिसमें ऑल इंडिया माइनॉरिटी फोरम के अध्यक्ष डॉ. अम्मार रिज़वी, उर्दू दोस्त अंजुमन के अध्यक्ष डॉ. अब्बास रज़ा नैयर, उपाध्यक्ष डॉॅ. हारून रशीद, सचिव अजय कुमार, उर्दू राइटर्स फोरम के कनविनर ववक़ार  रिज़वी व अन्य सदस्य शामिल हुए। इस मीटिंग में जर्मनी से आये बर्लिन उर्दू अंजुमन के अध्यक्ष आरिफ नकवी ने कहा कि गर्वनर राम नाईक की किताब चरैवेति!-चरैवेति!! की धूम न अब सिर्फ भारत में है बल्कि बर्लिन जर्मनी भी इसका जिक्र बहुत साहित्यकार करने लगे हैं उनके इस किताब के प्रति जिज्ञासा इस हद तक बढ़ चुकी है कि वो चरैवेति!-चरैवेति!! पर एक सेमिनार की मांग कर रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो न सिर्फ भारत और जर्मनी के रिश्ते अच्छे होंगे बल्कि वहाँ की नई नस्ल इस किताब से जीवन में सर्घष करना सीखेंगे।
आरिफ नकवी के इस प्रस्ताव पर वहाँ पर मौजूद सभी सदस्यों ने एकमत से सहमति प्रदान करते हुए कहा कि ये किताब जीवन की कहानी नहीं बल्कि नई नस्ल के सीखने का एक गुरू मंत्र है इसलिए इस किताब को जो-जो जहाँ-जहाँ पढ़ेगा लाभान्वित होगा। उपस्थित सभी सदस्यों ने कहा इस सम्बन्ध में हम सब से जो मदद हो सकेगी इसके लिए हम हर क्षण तैयार है।
JOIN US 9918956492
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular