ज़हरीली शराब कांड की जाँच के लिए अखिलेश ने बनायीं टीम ,
3 दिन में मिलेगी रिपोर्ट
लखनऊ।कानपूर देहात के विकासखंड मैथा के ग्राम मडौली, बेलथा और कानपुर नगर के विकासखण्ड बिठूर के ग्राम फूलपुर में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों की घटना की पूर्ण जानकारी और पीड़ित परिवारों से भेंट हेतु समाजवादी पार्टी की दो पृृथक टीमें गठित की गई है जो अपनी रिपोर्ट 3 दिन के अंदर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव को प्रस्तुत करेगी।
कानपुर देहात के विकासखण्ड मैथा के ग्राम मडौली, बेलथा आदि में 20 मई 2018 को जहरीली शराब पीने से कई मौतें हो गई हैं। इस घटना की पूर्ण जानकारी और पीड़ित परिवारोेें से भेंट के लिए 5 सदस्यीय टीम गठित की गई है जिसमें सर्व श्री पुष्पराज जैन पंपी जैन, रमा निरंजन और दिलीप यादव उर्फ कल्लू सभी (सदस्य विधान परिषद) समरथ पाल जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी कानपुर देहात तथा लाखन सिंह यादव पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी कानपुर देहात शामिल हैं।
जनपद कानपुर नगर के विकासखंड बिठूर के ग्राम धूलपुर में जहरीली शराब पीने से 19 मई 2018 को हुई मौतों की पूर्ण जानकारी और पीड़ित परिवारों से भेंट करने हेतु 5 सदस्यीय जांच टीम में सर्व श्री शिवकुमार बेरिया एवं श्रीमती अरूणा कोरी (पूर्व मंत्री) लाल सिंह तोमर एवं मुनीन्द्र शुक्ला (पूर्व विधायक) एवं राघवेंद्र सिंह,जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण शामिल है।
Also read