हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 805 वें उर्स के मौके पर टाण्डा की चादर हुई पेश
अजमेर से मिन्नतुल्लाह
अम्बेडकरनगर।हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रह अलैह का 805 वां सालाना उर्स बहुत ही धूम धाम व अकीदत के साथ मनाया गया उर्स के मौके पर देश विदेश के जहाँ लाखो लोग मौजूद रहे वही इस मुक़द्दस मौके पर टाण्डा नगर से हजारो की संख्या में पहुँचे जायरीनों ने बहुत ही अकीदत व एहतराम के साथ पूरे टाण्डा नगर वासियो की तरफ से चादर पेश करते हुए देश में अम्न खुशहाली तरक्की व आपसी एकता व भाईचारे के लिए दुआ की इस मौके पर भारी संख्या में टाण्डा वासी मौजूद रहे।
भारत सहित पूरी दुनिया में आपसी एकता भाईचारा व सौहार्द के प्रतीक हजरत मोइनुद्दीन चिश्ती रह अलैह ख्वाजा गरीब नवाज का 805 वाँ सालाना उर्स बहुत ही धूम धाम के साथ मनाया गया इस मौके पर उर्स में देश विदेश से आये लाखो की संख्या में जायरीनों ने अपनी नेक तमन्नाओ की मुराद मांगी और दुआ किया।
ज्ञात हो की प्रत्येक वर्ष उर्दू महीने के अनुसार रजब माह की छः तारीख को ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स बहुत ही धूम धाम के साथ मनाया जाता है जिसमे देश विदेश से लाखो की संख्या में जायरीन आते है और अपनी मुरादे मांगते है कहते है की इस दर पर जो भी आता है कभी खाली हाथ नहीं जाता है खवाजा गरीब नवाज की नवाजिश व करम के लिए यूँ तो पूरे वर्ष मेले सा माहौल रहता है लेकिन रजब माह की छः तारीख विशेष है इस दिन लाखो की संख्या में जायरीन ख्वाजा साहब की छठी मनाने अजमेर शरीफ पहुँचते है।इसी क्रम में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सात रजब को टाण्डा नगर की सामूहिक चादर लेकर टाण्डा वासी अजमेर के देहली गेट से निकले और बहुत ही अदब व एहतराम के साथ ख्वाजा गरीब नवाज की शान में नात पेश करते हुए दरगाह पहुचे और ख़्वाजा गरीब नवाज की मजार पर चादर व फूल पेश करते हुए मुल्क की अम्न खुशहाली तरक्की व आपसी एकता भाईचारे को बढ़ाने के लिए विशेष दुआ माँगी इस मौके पर टाण्डा नगर से हजारो की संख्या में जायरीन मौजूद रहे जिसमे मुख्य रूप से सईद अहमद मोहम्मद अयाज़ अंसारी गुल्लू मोहम्मद अब्दुल्लाह गोलाउ भाई मुगीश अहमद कुदरत अशरफी जावेद अहमद आलम अंसारी मौजूद रहे।
क्रासर
पूर्व विधायक अभय सिंह की तरफ से भी पेश हुई चादर
अम्बेडकरनगर।अम्न शान्ति और सौहार्द का पैगाम पूरी दुनिया में फ़ैलाने वाले हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रह अलैह के 805 वे सालाना उर्स के मौके पर गोशाईगंज विधानसभा क्षेत्र की जनता की खुशहाली तरक्की के साथ ही पूर्व विधायक अभय सिंह की तरक्की व सेहत की मन्नते लेकर एक चादर हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में मोहम्मद अब्दुल्लाह ने पेश करते हुए पूर्व विधायक अभय सिंह की तरक्की के लिए दुआ मांगी और देश में खुशहाली भाईचारा और आपसी एकता व सौहार्द हमेशा कायम रहे इसके लिए भी विशेष दुआ मांगी इस मौके पर मिन्नतुल्लाह कुदरत अशरफी मोगीश अहमद आदि लोग मौजूद रहे।
Also read