‘साहो’ फिल्‍म के सेट से एक तसवीर सामने आई , जिसे देखकर आपके मुंह में पानी आ जायेगा

0
140

join us-9918956492————
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और ‘बाहुबली’ स्‍टार प्रभास इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘साहो’ को लेकर सुर्खियों में छाये हुए हैं. हाल ही में फिल्‍म के सेट से एक तसवीर सामने आई है, जिसे देखकर आपके मुंह में पानी आ जायेगा. जी हां, आपके सामने स्‍वादिष्‍ठ हैदराबादी खाना सामने दिखेगा तो लालच तो आयेगा ही. दरअसल, श्रद्धा और उनकी पूरी टीम को सेट पर स्‍वादिष्‍ठ खाना परोसा जा रहा है. इसका इंतजाम प्रभास ने किया है. 

हाल ही में हैदाराबाद पहुंची श्रद्धा कपूर का प्रभास अच्‍छे से ध्‍यान रख रहे हैं. बताया जा रहा है कि हाल ही में श्रद्धा की टीम ने ‘साहो’ की टीम को ज्‍वाइन किया, तो प्रभास ने खासतौर पर हैदराबादी खाने का इंतजाम किया. श्रद्धा कपूर की आवाभगत में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है. सेट पर श्रद्धा का गुलदस्‍ते और वेलकम नोट के साथ स्‍वागत किया गया. साथ ही सेट की भी कुछ तसवीरें सामने आई है. दोनों स्‍टार्स पहली बार एकसाथ काम कर रहे हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=WibAR5bvXQM


अवध न्यूज़ के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडिओ के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here