सत्ता पक्ष पर लग रहा है आरोप
गोशाईगंज फैज़ाबाद । शासन सत्ता की आड़ में अपने करीबियों को लाभ पहुचाने के साथ ही विरोधियो के उत्पीड़न का कार्य शुरू हो गया है ताजा मामला जनपद फैज़ाबाद के मया ब्लॉक का है जहाँपर एक क्षेत्र पंचायत सदस्य को केवल इसलिए बुरी तरह पीटा गया क्योंकि उसने सत्ता का दुरूपयोग कर रहे भाजपा विधायक के लोगो का विरोध करने के साथ ही उनके द्वारा गलत तरीके से कोटे के आवंटन का विरोध किया जिसपर सत्ता धारी लोगो ने उक्त क्षेत्र पंचायत सदस्य को पुलिस से बुरी तरह पिटवाया। क्षेत्र पंचायत सदस्य बुरी तरह घायल हो गया जिसका जिला अस्पताल फैज़ाबाद में उपचार चल रहा है।उक्त क्षेत्र पंचायत सदस्य को बुरी तरह से पीटने की घटना जैसे ही ब्लॉक प्रमुख व ग्राम प्रधानों को हुई तो सैकड़ो की संख्या में ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य ब्लॉक के बाहर इकठ्ठा हों गये और शासन प्रशासन के विरोध में जमकर नारे बाजी करने के साथ ही पीड़ित क्षेत्र पंचायत सदस्य को न्याय दिलाये जाने की मांग किया है।
जनपद फैज़ाबाद के मया ब्लॉक में सत्ता पक्ष का खौफ विरोधियो पर जमकर दिखाई पर रहा है अभी कुछ समय पहले एक ठेकेदार बलबीर सिंह को जमकर पीटने के साथ ही उसके पैर को तोड़ दिया गया था जिसका आरोप सत्ता धारी दल के लोगो पर लगाया गया था उक्त प्रकरण अभी ख़त्म ही नहीं हुआ था कि एक बार फिर सत्ता धारी दल पर ऊँगली उठना शुरू हो गई है ताजा मामला मया ब्लॉक के ग्राम सभा राजपालिया का है जहाँ पर 19 दिसंबर को नए कोटेदार का चयन होना था लेकिन कोटेदार के चयन में पारदर्शिता न होने कारण क्षेत्र पंचायत सदस्य पारसनाथ यादव ने इसका विरोध किया जिसपर सत्ता पक्ष के इशारे पर पुलिस वालो ने उनको जमकर पीटा जिससे उनका पैर फैक्चर हो गया उक्त घटना के विरोध में क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधानो ने आज एक बैठक मया ब्लॉक में किया और उक्त घटना की निन्दा करने के साथ ही दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही व कोटेदार का चयन गुप्त मतदान से करने की मांग किया और एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा उक्त मांगे नहीं माने जाने पर ब्लॉक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी प्रशासन को दिया है।इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख भूपेन्द्र सिंह बबलू , ग्राम प्रधान रुहियावा काजी इमरान , पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजकुमार यादव , सहित सैकड़ो की संख्या में ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।
https://www.youtube.com/watch?v=eBIyfSqbc0o