सऊदी अरब ने कहा है कि वो भारत की तेल ज़रूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. राजधानी दिल्ली में सोमवार के रोज़ आयोजित इंडिया एनर्जी फ़ोरम में बोलते हुए सऊदी के तेल मंत्री ख़ालिद-अल-फ़लीह ने ये बात की है.
भारत को उभरती हुई विश्व शक्ति बताते हुए उन्होंने कहा कि ईरान पर प्रतिबंधों के चलते यदि भारत की तेल ज़रूरतों में कोई रुकावट आई तो सऊदी उसे पूरा करेगा.
उन्होंने ये भी कहा कि सऊदी अरब भारत के तेल और ऊर्जा क्षेत्र में निवेश करने का इच्छुक है.
“सऊदी अरामको कंपनी की इच्छा खुदरा ईंधन और पेट्रोकेमिकल्स में निवेश करना है और साथ ही भारत में कच्चे तेल भंडारण में निवेश करने की हमारी प्रतिबद्धता है.”
सरकार ने 6.5 मिलियन टन तेल के स्टोरेज बनाने की घोषणा की है जो सरकारी और प्राइवेट कंपनियों की साझेदारी से बनाई जाएगी.