संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र की हत्या कर शव फेंका

0
234

join us-9918956492————

संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र की हत्या कर शव फेंका

माल लखनऊ। क्षेत्र के मसीढा हमीर निवासी अखिलेश उर्फ बउवा का गांव के ही  बाग संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़ा मिला । मृतक के गले मे रस्सी का फंदा कसा हुआ था उसक शव जमीन पर पड़ा था। शौच गए व्यक्तियों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

थाना क्षेत्र के गाँव मसीढ़ा हमीर का रहने वाला अखिलेश उर्फ बउवा 15 पुत्र स्व o पुत्ती लाल सहयोगी शिक्षण संस्थान में कक्षा चार में पढ़ता था।बीते रविवार की सुबह अखिलेश बकरियों को चराने चला गया।दोपहर तक वापस न आने पर मृतक के ताऊ खेत तरफ उसे देखने गए वहाँ बकरियां तो चर रही थी ।मगर अखिलेश वहाँ नही था देर रात तक जब छात्र वापस घर नही आया तो ताऊ और चचेरे भाइयो ने खोजना शुरू किया मगर उसका कोई पता नही लगा।मृतक का चचेरा भाई जब शौच के लिए गया तो देखा शिवपाल की बाग में  अखिलेश मृत पड़ा था उसके गले मे रस्सी का फंदा कसा हुआ था । मगर किसी पेड़ में गले मे कसी रस्सी का टुकड़ा नही मिला मृतक के मुँह और चोट हाथ पर चोट के निशान थे वहाँ से निकला हुआ खून शरीर पर जम चुका था। जो  छात्र की मौत पर सवालिया निशान खड़े करते है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

मृतक के ताऊ झब्बू लाल ने बताया कि मृतक छात्र घर मे अकेला ही था । उसके पिता का पहले ही देहान्त हो चुका था जबकि उसकी माता टिकाना तीर्थ यात्रा पर गयी हुई है। मृतक छात्र के तीन बड़े भाई है मगर बड़ा भाई कमलेश 26 और मझला भाई बबलेश 18 मुंबई में रहकर मजदूरी करते है जबकि एक भाई सर्बेश 20 वर्ष अपनी पत्नी सहित ससुराल गया था। मृतक छात्र परिवार में सबसे छोटा भाई था । छात्र थाना इंचार्ज वीरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट इंतजार है रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
पंचदेव यादव की रिपोर्ट———————

https://www.youtube.com/watch?v=Ai63RihKTIE&t=2s


अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here