बहुचर्चित संजय यादव हत्या कांड का खुलासा, अभियुक्त गिरफ्तार
https://youtu.be/rwaWCJuPv0w
गोरखपुर। बहुचर्चित संजय यादव के सनसनीखेज अपहरण और उसके बाद उसकी हत्या के मामले में आज पुलिस को बड़ी सफलता मिली । जिसका खुलासा गोरखपुर पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राम लाल वर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि इस घटना में पुलिस टीम को कहीं से कोई सुराग नहीं मिल रहा था । जबकी सीआईयू और सर्विलांस सेल की टीमें नियमित रूप से इसकी मानिटरिंग कर रही थी जिसके परिणाम स्वरुप मुखबिर की सूचना पर इस घटना में शामिल दान बहादुर यादव पुत्र धनेश यादव निवासी चेरिया थाना बेलीपार गोरखपुर, मोहित यादव पुत्र हरि नारायण यादव निवासी मीरपुर थाना बेलघाट गोरखपुर और रंजन यादव पुत्र गौरीशंकर यादव निवासी एकडगा, थाना मीरगंज जिला गोपालगंज, बिहार को गिरफ्तार कर लिया गया । पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उन्होंने संजय यादव की हत्या की और लाश को चेरिया गांव के दान बहादुर यादव के खेत में एक गड्ढा खोदकर गाड़ दिया । इस सूचना के बाद पुलिस संजय यादव के परिजनों के साथ नायब तहसीलदार तपन मिश्रा को साथ लेकर बताई गई जगह पर पहुची और उस स्थान की खुदाई कराई गई तो संजय यादव का शव मिला । शरीर पर मिले घड़ी,कड़ा और जूते से उनके परिजनों द्वारा संजय यादव की पहचान की गई इसके बाद शव को पोस्टमार्टम और डीएनए टेस्ट की कार्यवाही के लिए भेज दिया गया।
वीडियो-हत्या कर के खेत में गाड़ दी थी लाश
Also read