लखनऊ पुलिस आफिस जस का तस
आईजी जोन के निरीक्षण के बाद भी नहीं सुधर रहे हालात
लखनऊ।राजधानी के पुलिस कार्यलय में आईजी के औचक निरीक्षण हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ की हालात फिर पुराने अंदाज में हो गए।गौरतलब है कि आईजी जोन लखनऊ ए सतीश गणेश ने निरीक्षण के दौरान सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया था ।पुलिस कार्यलय में अव्यवस्थाओ को लेकर आईजी ने एसएसपी सहित कार्यलय के कर्मचारियों को साफ़ सफाई की चेतावनी भी दी थी।लेकिन हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे।पेश है अवधनामा की एक ख़ास रिपोर्ट
नाम मात्र को हो रही सफाई
फ़ोटो-दीवार का कोना
आईजी जोन ने पुलिस आफिस में बेहतर साफ़ सफाई के आदेश दिए तहत किन्तु दीवारो के कोनो में आज भी पान मसाले की पीक लगी हुई दिख रही है।कहने को तो रंगाई पुताई जारी है किन्तु धूम्रपान पर नियंत्रण बिलकुल नही नजर आ रहा है
कबाड़ दिखे वाटरकुलर
फ़ोटो वाटरकुलर
कार्यालय में काम करने वाले पुलिसकर्मियों सहित आने वाले फरियादियों के लिए एक ही वाटर कूलर से काम चलाया जा रहा है जबकि प्रथम तल तथा भूतल को मिलाकर तीन वाटरकुलर है जिसमे से दो वाटर कूलर शो पीस बने हुए है।जिससे पानी तो नहीं आता है लेकिन उसके नल के बॉक्स में पान मसाले की पिक जरूर निकलती है।
हादसे को दावत देते खुले हुए तार
फ़ोटो-खुले हुए तार बॉक्स के
ले देकर इस समय एक ही वाटर कलर काम कर रहा और उसके दो मीटर की दुरी पर नंगे बिजली के तारो का मकड़जाल फैला हुआ है जिनमें ना तो सही से कोई बॉक्स लगा है और ना ही टेपिंग की गई है अब ऐसे में यदि कोई पानी पीकर गलती से उस तरफ जाता है तो पक्का है कि उसकी जान के लाले पड़ सकते हैं।
दिखावे के लिए लगा है आरओ
फ़ोटो-आरओ
अचानक हुए औचक निरीक्षण से एसएसपी मंजिल सैनी ने अपने कार्यालय में तुरंत RO तो लगवा दिया लेकिन उसको शायद चालू करवाना भूल गई। वाटर कूलर के ठीक ऊपर आरओ लगा हुआ है लेकिन चालू स्थिति में नहीं है।सिर्फ शो पीस के रूप में दिख रहा है आरओऐसे में प्रश्न उठता है कि क्या सिर्फ फरियादियों को और वहां पर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को मूर्ख बनाने के लिए ऐसा किया गया है।
नहीं दिखा धूम्रपान निशेध का असर
उत्तर प्रदेश के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के दिशा निर्देश के अनुसार उत्तर प्रदेश के किसी भी कार्यालय में किसी भी प्रकार से धूम्रपान नहीं होगा चाहे वह अधिकारी हो चाहे ऑफिस में आने वाला कोई भी व्यक्ति हो लेकिन कानून का उल्लंघन वही कर रहे हैं जिनके कंधों पर कानून को लागू करवाने की जिम्मेदारी है पुलिस कार्यालय में आज भी कुछ पुलिसकर्मी मुंह में पान भरे हुए तथा गुटखा खाते हुए नजर आए।जबकि पुरे पुलिस आफिस में आधा दर्जन धूम्रपान निषिद्ध क्षेत्र के बोर्ड लगे हुए है।
बहरहाल लखनऊ पुलिस कार्यलय की साफ़ सफाई के साथ ही अपराधियो की सफाई का जवाब शायद राजधानी की कप्तान मंजिल सैनी जी के पास ही हो।
Also read