रास्ता भटक जाने से खन्ना पहुंची एक वृद्धा की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत

0
24

कुलपहाड़ जाने के लिए बस का इंतजार करते समय हुआ हादसा 

महोबा । रिश्तेदारी में उरई गई वृद्धा लौटते समय जानकारी के अभाव में कुलपहाड़ में उतरने के बजाये जिले कस्बा खन्ना पहुंच गई। जहां पर बस चालक ने उसे यह कहकर उतार दिया कि दूसरी बस से कुलपहाड़ निकल जाना वृद्धा कस्बा खन्ना के बस स्टैंड में बस आने के इंतजार में खड़ी थी, लेकिन बस तो नही आई और अज्ञात वाहन ने वृद्धा को टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद खन्ना बस स्टैंड में भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने 112 डायल कर पुलिस को बुलाया पुलिस महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खन्ना ले गई जहां पर डाॅक्टरों ने वृद्धा को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने वृद्धा के झोले को खंगालने के बाद उसमें से महिला का आधार कार्ड निकाल कर उस पते पर कुलपहाड़ पुलिस के जरिए मृतका के परिजनों को सूचना दी।

कस्बा कुलपहाड़ के मुहल्ला सतियनपुरा निवासी बदरुन्निशा 82 पत्नी इमामी अपनी रिश्तेदारी मेें गई थी, वहां कुछ दिन रहने के बाद मंगलवार को वह वापस अपने घर कुलपहाड़ लौट रही थी। रिश्तेदारों ने भी महिला को उसके घर छोड़ने के वजाय एक बस में बैठा दिया। वृद्ध महिला भी कुलपहाड़ आने के बाद भी नही उतरी और बस के परिचालक ने भी कोई ध्यान नही दिया, जिससे वृद्धा कुलपहाड़ से करीब 65 किलो मीटर दूर खन्ना तक निकल गई।

बस परिचालक की नजर वृद्धा पर पड़ी और उसने वृद्धा को कस्बा खन्ना मे यह कहकर उतार दिया कि महोबा जाने बस मे बैठ जाना। महिला बस से उतर कर बस स्टैंड मे दूसरी बस आने के इंतजार में खड़ी हो गई काफी देर तक महोबा जाने के लिए कोई बस नही आई और वृद्धा सड़क पर ही बस आने की उम्मीद में टकटकी लगाए खड़ी रही। लेकिन महोबा के लिए एक घंटे के इंतजार के बाद भी कोई बस नही आई, तभी वृद्धा ने चंद कदम सड़क की तरफ बढाकर देखा उसी बीच एक अज्ञात वाहन ने वृद्धा को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वृद्धा की सड़क पर गिरकर मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई लेकिन तबतक अज्ञात वाहन फरार हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here