Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeEducationप्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर कहीं मम्मी लड़ीं तो कहीं पापा

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर कहीं मम्मी लड़ीं तो कहीं पापा

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर कहीं मम्मी लड़ीं तो कहीं पापा
– प्राइवेट स्कूलों में होने वाली खुली लूट का आज पहला दिन
– तरह तरह के रंगीन झोलों में पैक किताबों की सज गईं स्कूल प्रबंधन की दुकानें
– बढ़ी कीमतों के खिलाफ कहीं मम्मी लड़ते दिखे तो कहीं पापा
– बेहद कम कीमत की किताबों की हाई वैल्यू देख परेशान अभिभावकों ने की नोंकझोंक
कानपुर महानगर। प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले देश के कर्णधारों के लिये काँपी किताबें आज प्राइवेट स्कूल प्रबंधन खुद ही बेचने लगा। उसी दुकानदारी का आज पहला दिन था। शहर में स्कूलों की तरफ से बेंची जा रही बढ़ी कीमतों पर कहीं मम्मी लड़ते दिखे तो कहीं पापा।
दरअसल बात ये है कि कलेजे के टुकड़े को हर कोई बेहतर शिक्षा देना चाहता है। जिससे उसके बच्चे का भविष्य अच्छा हो सके। आज इसी अच्छी शिक्षा के लिये दर दर भटक रहे अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त हो गया।
बेहद बढ़ी हुई कीमतों में बिक रही ये किताबें कहीं कहीं स्कूल परिसर तो कहीं गेस्ट हाउसों के अलावा कई अन्य जगहों पर लाइन लगाकर काँपी किताबें बेंची जा रही हैं। प्राइवेट स्कूल और पब्लिशर्स की मिली भगत से होने वाली खुली लूट से अभिभावकों में आज रोष दिखा।
फूलबाग में आज मानवाधिकार एसोसिएशन ने इस खुली लूट के खिलाफ  धरना देकर भारी विरोध जताया।
देखने वाली बात होगी कि प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ आक्रोशित अभिभावकों की इस गंभीर समस्या को अब इस विभाग के जिम्मेदार कितनी गंभीरता से लेते हैं।
सर्वोत्तम तिवारी की रिपोर्ट
———————————————————————————————————————
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular