नारी बंदी निकेतन में नेत्र जांच शिविर का आयोजन

0
220
नारी बन्दी निकेतन में नेत्र जाँच शिविर का आयोजन
लखनऊ जिला कारागार के नारी बन्दी निकेतन में निरूद्व बन्दिनियों की आँखो की जाँच कर नेत्र विकार से बचाव के लिये नि:शुल्क होम्योपैथिक दवाओ का हुआ वितरण
मोहनलालगंज। गोसाईगंज स्थित जिला कारागार में स्थित नारी बंदी निकेतन में रविवार को निवारण सेवा संस्थान द्वारा नेत्र जांच  शिविर का आयोजन किया गया | यहाँ समस्त बन्दिनियों की निशुल्क नेत्र जांच कर गयी होम्योपैथिक चिकित्सको ने  परामर्श देने के साथ नेत्र विकार को दूर करने के लिये निशुल्क होम्योपैथिक दवाइयों का वितरण किया |निवारण सेवा संस्था के संस्थापक वरुण देव गुप्ता ने बताया की संस्था अंतिम बार जब नारी बंदी निकेतन आयी थी तब ज्ञात हुआ था की कई महिलाओ को नेत्र विकार की समस्या है और नज़र के चश्मों का आभाव है जिसके कारन खासकर बुज़ुर्ग महिला बन्दिनियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है | इसी का संज्ञान लेते हुए संस्था ने आज नेत्र जांच शिविर के साथ  होम्योपैथिक चिकित्सको द्वारा परामर्श देने के साथ दवाओ का वितरण किया गया। कार्यक्रम संचालक अक्स ने बताया की सभी 213 बन्दिनियों की नेत्र जांच डॉ संजय सिंह और ऑप्ट्रोमेट्रिस्ट आदित्य भार्गव द्वारा तथा होम्योपैथिक परामर्श डॉ. मयंक दीक्षित द्वारा प्रदान किया गया | जिन बन्दिनियों की नज़र कमज़ोर है संस्था उन सभी के चश्मे दस दिन के भीतर बनवा कर उनको निशुल्क प्रदान करेंगी |
मुकेश द्विवेदी की रिपोर्ट 
——————————————————————————————————————
9918956492 को अपने मोबाइल में avadhnama news के नाम से सेव करे और अपना नाम जिला हमे व्हाट्सएप्प करें 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here