-सहजनवा तहसील के लेखपाल के ऊपर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप*लेखपाल पहले से ही बर्खास्त है, फिर भी लगा रहा है रिपोर्ट*
https://youtu.be/7uBqTpvgJZU
अवधनामा ब्यूरो
——————–
*सहजनवा, गोरखपुर* : सहजनवा तहसील में घूसखोरी करने वालो चांदी काट रहे है ऐसा नही की इनके खिलाफ कार्रवाही नही किया जाता है बाबजूद उनको किसी भी अधिकारी से कोई डर नही है. शनिवार को सहजनवा थाना में समाधान दिवस का आयोजन किया गया था | तभी एक युवक शिकायत लेकर पंहुचा और अध्यक्षता कर रहे क्षेत्राधिकारी कम्पियरगंज तारकेश्वर पाण्डेय से शिकायत करते कहा की एक लेखपाल से रिपोर्ट लगवाना है और जिसके लिए वह एक हजार रुपया मांग रहा है |
आदर्श आचार संहिता के समाप्त होने के बाद आज शनिवार को सहजनवा थाना में समाधान दिवस का आयोजन किया गया था जिसके पहले दिन ही काफी भीड़ दिख रही थी तभी कटाई टिकर निवासी कृषण कान्त पुत्र मिठाई लाल ने शिकायत करते हुए कहा की मेरे एक रिश्तेदार का जमानत के लिए हल्का लेखपाल से रिपोर्ट लगाने के लिए फ़ाइल आया है तथा लेखपाल का रिपोर्ट लगाने के लिए लेखपाल हम से कहे तो लेखपाल शेशमुनि वर्मा ने हम से एक हजार रुपया की मांग किया मेरे द्वारा पैसा न देने पर मेरा कागजात थाना परिसर में ही फाड़ कर फेक दिया | सीओ कम्पियरगंज ने लेखपाल की खिलाफ जाँच करा कर कार्यवाही का आदेश दिया |