BRIJENDRA BAHADUR MAURYA
लखनऊ।राजधानी लखनऊ में वैसे ही हर तीसरे दिन चैन स्नेचिंग की घटनाएं हो रही है पुलिस बमुश्किल से किसी एक चैन स्नैचिंग की घटना का खुलासा कर पाती है लेकिन जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी के सामने ही कोई चैन लूट कर भागे और उस पर भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी लापरवाही दिखाई तो ऐसे में क्या होगा लखनऊ पुलिस का।लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने एक महिला की चेन लूट ली राजधानी की पुलिस की लापरवाही तो देखिए की बदमाश चेन लूटकर उलटी दिशा में जा रहे थे किंतु मौके पर मौजूद ट्रैफिक सिपाही ने रोकने की जरूरत नहीं उठाई।जानकारी के अनुसार मालती देवी अपनी बेटी के साथ ई रिक्शा में बैठकर खरीददारी करने हजरतगंज में जा रही थी बादशाह नगर वाले पुल क्रॉस करते ही थाना महानगर क्षेत्र के पेपरमील चौराहे पर ट्रैफिक सिपाही प्रमोद कुमार के सामने बाईक सवार बदमशों ने मालती देवी से चेन लूट ली तथा गलत दिशा में भागने लगे।महिला ने शोर मचाया तथा चौराहे पर ट्रैफिक सिपाही प्रदीप कुमार ने बदमासो को गलत दिशा से जाते हुए भी रोकने की जहमत नहीं उठाई।चेन लूटने का विरोध करने पर महिला को बदमासो ने ई-रिक्से से गिराने का प्रयास किया। महिला ने अपनी बेटी के साथ कुछ दूर बदमासो का पीछा किया किन्तु बदमाश गलत दिशा से फरार हो गए।महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसकी जांच अंजनी कुमार कर रहे हैं।सोचने वाली बात यह भी है की कुछ दूर ही क्षेत्राधिकारी महानगर का भी कार्यलय है।
Also read