लखनऊ। लखनऊ पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में एक इनामी बदमाश फिर हत्ते लगा। गोरखपुर से फरार हत्या में वांछित पचीस हजार का ईनामिया अभियुक्त को पुलिस ने कड़ी मसक्कत के बाद आखिरकार गिरफ्ताकर कर लिया।
राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर ग्रीन वुड अपार्टमेंट में रह रहा अभियुक्त को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया जब वह शहीद पथ के रास्तें भागने की कोशिश कर रहा था।
लखनऊ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि गोरखपुर जिला के थाना शाहपुर से वांछित राजीव ऋषि तिवारी नामक अभियुकि की गिरफ्तारी के लिए गोरखपुर पुलिस द्वारा पचीस हजार का इनाम रखा गया था। जिसे थाना चिनहट की पुलिस टीम ने कड़ी मसक्क्त के साथ पकड़ा। अभियुक्त के पास से एक अदद नाजायज पिस्टल 0.32 बोर,दो खोखा कारतूस,दो जिन्दा कारतूस,एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामत किया गया है।
अभियुक्त के बारे में जानकारी देते हुए अधीक्षक ने आगे कहा कि गोरखपुर के पीएससी कैम्प थाना शाहपुर 679 आजादनगर के निवासी दिनेश तिवारी का पुर था। अभियुक्त दो विषयों से पोस्ट ग्रेजीवेट है। अपराध का काम पिछले कई सालों से करे रहा है।