गुरूग्राम में मस्जिद को सील कर दिया गया

0
122

राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में नगर निगम ने तीन मंजिला इमारत में बनी एक मस्जिद को सील कर दिया है. बताया जा रहा है कि पिछले सप्ताह मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर पर अज़ान को लेकर विवाद हुआ था.
गुरुगरम के शीतला कॉलोनी में मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर पर कथित तौर पर अजान को लेकर विवाद हुआ था. मस्जिद में नमाज पढ़ने और लाउड स्पीकर पर अज़ान देने का विरोध हिंदू संगठनों ने किया था.

बुधवार रात हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने सेक्टर-5 थाना प्रभारी को इसकी शिकायत दी और इस पर तुरंत रोक लगाने की मांग की. उधर, घटना के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मंडलायुक्त से मुलाकात की थी.

हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि शीतला कॉलोनी में एक तिमंजिला मकान को बिना मापदंडों को पूरा किए मस्जिद में तब्दील किया जा रहा है. तीनों मंजिलों पर नमाज पढ़ी जाने लगी है.

हिन्दू संगठनो के विरोध के बाद नगर निगम ने आनन फानन मे कारवाई करते हुये मस्जिद को सील कर दिया है. इस घटना के बाद इलाके मे पुलिस कर्मियों के संख्या बल मे व्रद्धि कर दी गयी है.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here