बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी आखिरी बार साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘मर्दानी’ में नजर आई थीं। उस फिल्म के बाद वह चार तक लाइमलाइट से दूर रहीं और अब वह एक बार फिर फिल्म ‘हिचकी’ से पर्दे पर वापसी कर रही हैं। फिल्म में उनका किरदार एक टीचर का है जो कि टॉरेट सिंड्रोम से ग्रसित है। इस बीमारी के चलते वह ठीक तरीके से बोल नहीं पाती हैं। यही वजह है कि कई बार इंटरव्यू देने के बाद भी उनका सिलेक्शन नहीं होता है। फिल्म के जुड़े आंकड़ों की बात करें तो फिल्म पहले दिन में 2 करोड़ रुपए और पहले वीकेंड में 7-8 करोड़ रुपए तक की कमाई कर सकती है।
कमाई के आंकड़ो के मामलों में यह अनुमान ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने लगाया है। महज 12 करोड़ के बजट से बनी यह फिल्म यदि 20 करोड़ रुपए का भी कलेक्शन कर लेती है तो भी यह फायदे में रहेगी। फिल्म के बारे में अब तक बेहतर रिव्यू मिले हैं और उम्मीद यह की जा रही है कि यह अच्छा प्रदर्शन करेगी। बता दें कि ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को अपने वन वर्ड रिव्यू में POWERFUL बताया है और इसे साड़े तीन स्टार दिए हैं। फिल्म के बारे में तरण ने लिखा- यह एक साधारण और सीधी फिल्म है जो आपके दिल में जगह बना लेगी। इसके लिए वक्त निकालें।
बता दें कि रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी में भी वह लीड स्टार थीं और हिचकी में भी सारा दारोमदार रानी के ही कंधों पर है। फिल्म रिलीज होने से कुछ ही दिन पहले 21 मार्च को रानी का बर्थडे था और अपने बर्थडे पर रानी मुखर्जी ने एक लंबा चौड़ा ओपेन लेटर शेयर किया। इस लेटर में रानी ने उन लोगों के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया जिनके चलते शादी और उम्र बढ़ने के बाद किसी भी एक्ट्रेस का करियर धीरे-धीरे खत्म सा होने लगता है। रानी ने बताया कि किस तरह से एक एक्ट्रेस को खुद को इंडस्ट्री में बनाए रखने के लिए जी तोड़ मेहनत करनी होती है।