और जब पत्थर बाज़ो के खेमे में शामिल हुये कश्मीर के पुलिसकर्मी

0
90

जम्मू कश्मीर में पत्थर बाज़ों से निपटने के लिए पुलिस कर्मियों ने एक नयी रणनीति अपनायी और दो को गिरफ्तार करने मे कामयाबी हासिल की.
जम्मू कश्मीर पुलिस ने असली गुनाहगारों को गिरफ्तार करने के लिए राजधानी श्रीनगर की  ऐतिहासिक जामा मस्जिद क्षेत्र में पत्थरबाजों के बीच अपने लोगों को भेज दिया.  बीते रोज़ जुमे की नमाज के बाद भीड़ ने पुलिस और सीआरपीएफ कर्मियों पर पथराव करना शुरु कर दिया लेकिन दूसरी ओर से कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की गयी.

जब 100 से ज्यादा लोग भीड़ मे शामिल हो गये और दो पुराने पत्थरबाज़ भीड़ की अगुवाई करने लगे तब लोगों को तितर बितर करने के लिए पहला आंसू गैस का गोला दागा गया.

इस बीच, भीड़ में छिपे पुलिसकर्मियों ने इस प्रदर्शन की अगुवाई करने वाले दो पत्थरबाजों को पकड़ लिया और वे उन्हें वहां खड़े वाहन तक ले ले गये. उन दोनों को जब थाने ले जाया गया, तब इन पुलिसकर्मियों ने लोगों को डराने के लिए हाथ में खिलौने वाली बंदूक ले रखी थी.

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में आए दिन भारतीय सेना पर पत्थर फेंकने की खबरें सामने आती रहती है. उन्हीं से निपटने के लिए जम्मू पुलिस ने ये नया तरीका निकाला है.

Pic Courtesy: PTI

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here