गाजीपुर। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से ट्रक पर 50 लाख का सरिया लादकर 30 मार्च को गाजीपुर आ रहे ट्रक को स्कार्पियों से ओवरटेक कर बदमाशों ने ड्राइवर व खलासी को बंधक बनाकर गहमर थाना क्षेत्र के हरिकेशपुर मोड़ देवल के पास सरिया लदी ट्रक को लूटकर फरार हो गये थे। ट्रक को लूटने के बाद ड्राइवर व खलासी को बिहार के नौबतपुर के पास छोड़ दिये थे। जिसमे गहमर थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। एसपी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच व गहमर पुलिस संयुक्त रुप से गिरफ्तारी के लिए टीम बनायी गयी थी। रविवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी सुभाष चंद्र दूबे ने बताया कि शनिवार की देर रात गहमर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गहमर क्षेत्र में सरिया लदी ट्रक लूटी गयी थी उसे कुछ बदमाश बिहार बेचने के लिए ले जा रहे हैं। पुलिस ने भदौरा के मौजुपर चौराहे के पास घेराबंदी कर मुखबिर द्वारा बताये गये ट्रक नम्बर को टार्च की रोशनी से रुकने का इशारा किया तो पुलिस वालों को देखकर ट्रक पर सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंकने लगे। पुलिस ने अपना बल प्रयोग करते हुए उन्हे पीछाकर पकड़ लिया। अंधेरे का लाभ उठाते हुए दो बदमाश फरार हो गये तथा तीन बदमाशों को दबोच लिया गया। पकड़े गये बदमाशों चंदौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के चंदौलीखुर्द निवासी धीरेंद्र प्रताप सिेंह पुत्र रमाधार सिंह, जीवपुर गांव निवासी अमित चौबे पुत्र श्रीकांत चौबे, संतोष तिवारी पुत्र रविप्रताप तिवारी है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम और हमारे साथी विनोद यादव व शिवाजी बिंद मिलकर पांचों लोग स्कार्पियों गाड़ी से बिहार की तरफ से आ रहे थे विनोद ने बताया कि सोवा इलेक्ट्रो बाबू नारायण बंगाल दुर्गापुर से ट्रक पर सरिया लादकर गाजीपुर की तरफ जाने वाली है। हमारे गैंग के कई सदस्य मनोज तिवारी, संजय पाल, संचम यादव आदि विभिन्न जेलों में बंद हैं। इस घटना को अंजाम देने के लिए जेल से मानिटरिंग मनोज तिवारी कर रहे थे। फरार अभियुक्तों में आजमगढ़ जनपद के जहानागंज थाना क्षेत्र के गोड़सरा गांव निवासी विनोद यादव पुत्र धर्मदेव यादव, शादियाबाद थाना क्षेत्र के सउरी गांव निवासी शिवा उर्फ शिवजी बिंद है। इनके पास से लूट के 22 टन सरिया, दो तमंचा व दो कारतूस बरामद किया गया है। टीम में क्राइम ब्रांच प्रभारी शिवानंद मिश्रा, गहमर थानाध्यक्ष दुर्गेश्वर मिश्रा, अमित मिश्रा, संजय पटेल,नरेंद्र बहादुर सिंह, महेश सिंह, पवन यादव,दिनेश यादव, धनंजय सिंह, विकास श्रीवास्तव, संजय प्रसाद, आदि लोग उपस्थित थे। पुलिस का मनोबल बढ़ाने के लिए पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन द्वारा 15 हजार व एसपी द्वारा पांच हजार नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है।