अल्पसंख्यक महिलाओं को प्रमाण पत्र दिया गया

0
1080

नई रोशनी का छः दिवसीय प्रशिक्षण समाप्त
अल्पसंख्यक महिलाओं को प्रमाण पत्र दिया गया

बाराबंकी। शहर के मोहल्ला लखपेड़ाबाग कालोनी में स्वैच्छिक संस्थान प्रगतिशील उद्योग समिति के द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय के तत्वाधान में अल्पसंख्यक महिलाओं व युवतियों की नई रोशनी का छः दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का दो बेंचो का समापन हो गया। प्रशिक्षण के समाप्ति के दौरान क्षेत्रीय सभासद शालिनी देवी श्रीवास्तव ने बताया कि भारत सरकार अल्पसंख्यक खासतौर से महिलाओं व युवतियों के लिये कई योजनाएं निकाली गयी है। जिसमें खासतौर से नई रोशनी के तहत महिलाओं को जागरुक करने के लिये आने वाले समय में व मिल का पत्थर साबित होगा। क्योंकि महिलाओं व युवतियों में नेतृत्व विकास करने के लिये उनको मौका दिया जा रहा है। संस्था के निदेशक ने उक्त प्रशिक्षण में उपस्थित सभी महिलाओं व युवतियों को उत्साहित करते हुए कहा कि छः दिवसीय प्रशिक्षण के नेतृत्व विकास हेतु शिक्षा, स्वास्थ्य, कानूनी अधिकार, स्वयं सहायता, समूह के सम्बन्ध में जो भी बताया गया उसे अपने दैनिक जीवन में आने वाले समय का अच्छा अवसर प्राप्त होगा। नई रोशनी के समाप्ति के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी बंशीलाल ने बताया कि अल्पसंख्यक समाज में अधिकांश लोग महिलाओं व युवतियों को स्कूली शिक्षा देने के लिये आनाकानी करते है। जिसके कारण अल्पसंख्यक समुदाय में शिक्षा की कमी आयी है। उन्होने यह भी कहा कि शिक्षा के बिना कुछ भी सम्भव नही है। जिसके लिये सरकार ने राष्ट्र के सभी वर्गों के लिये विकास के प्रत्येक क्षेत्र में बुलंदी तक पहुंचाने के लिये नई रोशनी की पहल की है। श्री लाल ने आगे कहा कि छः दिवसीय नई रोशनी के कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को शिक्षा सिलाई कढ़ाई के अलावा कई कार्य का प्रशिक्षण भी दिया गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here