अधिकारियो की लापरवाही की वजह से नगर में घट सकती है कोई बड़ी घटना

0
159

Join us 9918956492
पूरे नगर में पानी सप्लाई करने वाली पानी की टंकी में बाहरी लोगो का लगता है जमावड़ा

टाण्डा अम्बेडकरनगर।नगर पालिका परिषद टाण्डा द्वारा नगर में पानी सप्लाई के लिए बनी पानी की टंकी परिसर में हर समय बाहरी लोगो के जमावड़े की वजह से किसी भी समय कोई बड़ी घटना घट सकती है।अधिकारियो की संज्ञान में बार बार यह बात लाने के बाद भी अधिकारी संवेदनहीन बने हुए है।
पूरे टाण्डा नगर समुचित पानी सप्लाई के लिए नगर के जुबेर चौराहे पर पानी की टंकी बनी हुई है जिसके परिसर में जलकल विभाग के अधिकारी का आवास भी बना हुआ है जो मौजूदा समय में किसी अधिकारी के न रहने के कारण खाली पड़ा हुआ है पानी की टंकी की रखरखाव व देखरेख के लिए नगर पालिका परिषद टाण्डा की तरफ से दो कर्मचारी भी तैनात किये गए है जो हर समय इसमें मौजूद रहते है। लेकिन मौजूदा समय में यह पानी की टंकी सुरक्षा की दृष्टि से अति संवेदनशील भी है लेकिन नगर पालिका टाण्डा की लापरवाही की वजह से इस पानी की टंकी परिसर में हर समय बाहरी लोगो का जमावड़ा लगा रहता है जिससे इसकी सुरक्षा में कभी भी सेंध लग सकती है वजह यह है की मौजूदा समय के पालिकाध्यक्ष ने इस पानी की टंकी में अपना कैम्प कार्यालय बना रखा था जिसकी वजह से इसमें रात दिन लोगो का जमावड़ा लगा रहता है और यह जमावड़ा केवल दिन में ही नहीं बल्कि देर रात तक लगा रहता है जिससे पानी की टंकी की सुरक्षा में प्रशन चिन्ह लग रहा है जबकि पालिकाध्यक्ष हाजी इफ़्तेख़ार अंसारी से पहले जितने भी पालिकाध्यक्ष हुए है सभी ने इस संवेदनशील जगह के गेट को हर समय बन्द रखवाते थे साथ ही उसपर प्रवेश निषेध भी लिखा हुआ था लेकिन जबसे हाजी इफ़्तेख़ार टाण्डा नगर पालिका के अध्यक्ष हुए है यह जगह बाहरी लोगो का अड्डा बन गई है लोग यहाँ पर तैनात कर्मचारियों पर दबाव बना कर गेट को खुलवा लेते है और दिन भर व देर रात तक कुर्सी लगा कर दर्जनों की संख्या में बैठे रहते है।पूरे नगर में पानी की सप्लाई करने वाली इस अति संवेदनशील जगह पर बाहरी लोगो के जमावड़े की वजह से अराजकतत्व भी इसमें प्रवेश कर कुछ भी कर सकते है लेकिन जब अधिकारी ही इसपर कोई ध्यान नहीं दे रहे है तो फिर इन नगर वासियो का भगवांन ही भला करे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here