हज के लिए रवाना हुए जायरीन,क्षेत्र के लोगों ने दी विदाई —

0
118

अवधनामा संवाददाता

बल्दीराय,सुल्तानपुर। तहसील क्षेत्र से दर्जनो लोग हज के सफर के लिए रवाना हुए। क्षेत्र के विभिन्न गांवों से हज पर जाने वाले जायरीनों को क्षेत्र वासियों और रिश्तेदारों ने उन्हें फूल मालाएं पहना कर विदा किया। लोगों ने हज पर जाने वालों को मुबारकबाद और सफर की कामयाबी के लिए दुआएं की। वहीं जायरीनों से अपने लिए दुआओं की दरख्वास्त की हज के लिए जा रहे लोगों ने बताया कि वे लोग अपने वाहन से यहां से लखनऊ जा रहे है। लखनऊ अमौसी हवाई अड्डे से मदीना शरीफ के लिए उनकी फ्लाइट है। हज के मुकद्दस सफर पर जाने वालों में चक कारी भीट गांव से रियाजुल निशा इनके भाई मोहम्मद मोकिम अंसारी,मोहम्मद बफाती और उनकी पत्नी उम्मतुल निशा,इसौली गांव से शरीफ़ नवाज,सोरांव गांव से मदीर अहमद खान और उनकी पत्नी सायदा बानो,गैरत उल्ला और उनकी पत्नी सदरुल निशा समेत दर्जनों लोग बल्दीराय तहसील क्षेत्र से हज की पवित्र यात्रा के लिए रवाना हुए।इस मौके पर प्रधान मोहम्मद सम्मू पप्पू, मास्टर मोहम्मद नकी,कमर अंसारी,हसन अंसारी, साबिर अली,सफीक अहमद,सरवर,टीपू अंसारी,मास्टर समीम खान,पीर मोहम्मद,मास्टर कदीर अहमद,डॉ जहीर,भुल्लू,जाकिर,जाहिद अंसारी,मक्खू,आदिल खान,सद्दाम हुसैन, मोईद अंसारी,आजाद अंसारी, अब्बुल अंसारी आदि लोग ने फूल माला पहनाकर विदा किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here