अघोषित विद्युत कटौती के सम्बंध में युमंद ने अधीक्षण अभियंता को सौंपा ज्ञापन

1
118

 

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र /ब्यूरो उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष मनोज कुमार दीक्षित के नेतृत्व में युवक मंगल दल की टीम ने गुरुवार को अधीक्षण अभियन्ता को ज्ञापन सौंपकर अघोषित विद्युत कटौती पर रोक लगाने की माँग की है। श्री दीक्षित ने बताया कि हमारे संगठन के द्वारा विगत दस वर्षों से भीषण गर्मी में पशु पक्षियों के लिए पानी और दाना का व्यवस्था किया जाता हैं। ऐसे में इस भीषण गर्मी में नगर क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में महज तीन से चार घण्टे किस्तो में विद्युत आपूर्ति किया जा रहा है।जिसमे आम जनमानस के साथ साथ पशु पक्षियों को भी पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में अट्ठारह घण्टा व शहरी क्षेत्रों में चौबीस घंटा विद्युत आपूर्ति किये जाने का दावा किया जा रहा है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा इसे ठेंगा दिखाने का काम किया जा रहा है और सरकार की एंव माननीय मुख्यमंत्री जी की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है जिसे हम युवक मंगल दल के कार्यकर्ता कत्तई बर्दाश्त नही करेंगे।वही युवक मंगल दल जिलाकोषाध्यक्ष श्री अजय केशरी व जिलाकार्यसमिति सदस्य बिरजू पटेल ने बताया कि यदि विद्युत विभाग द्वारा जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल नही किया जाता तो कार्यकर्ता ग्रामीणों संग आंदोलन करने पर बाध्य होंगे।इस मौके पर सदर ब्लाक अध्यक्ष जितेन्द्र मौर्या, अशोक मौर्या,राजेश पटेल, सुनील पटेल, विजयानन्द, बिहारी, संदीप इत्यादि लोग मौजूद रहे।
Also read

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here