युवाओं को उद्यम स्थापित करने हेतु मिलेगा 5 लाख का ऋण

0
16
युवा उद्यमी योजना से बनेंगे आत्मनिर्भर
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान कार्यशाला संपन्न
ललितपुर। मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पांडेय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया। सीडीओ ने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार से जोडऩे एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए सीएम युवा उद्यमी योजना, सेतु का कार्य करेगी और इससे युवाओं को सीधा लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कार्यशाला में बैंकर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि बैंको में जाने वाली पत्रावलियों को निर्धारित समय में स्वीकृति व वितरण किया जाए। सभी पत्रावलियों की प्रतिदिन समीक्षा की जाएगी। उपायुक्त उद्योग अतहर जमाल ने सम्बन्धित अधिकारियों को अपने विभागान्तर्गत आवंटित लक्ष्य को समय से पूर्ण को कहा गया। साथ ही उन्होंने योजना के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी। लखनऊ से आई टीम ने कार्यशाला में लाभार्थियों को अधिक से अधिक ऑनलाइन आवेदन करने हेतु प्रेरित किया गया। मुख्य कार्यक्रम संयोजक जयप्रकाश गुप्ता एवं समन्वयक दीपांकर चक्रवर्ती द्वारा विभिन्न व्यवसाय, उत्पादों, सेवा एवं निर्माण क्षेत्र में व्यापक जानकारी दी गयी। इस दौरान जिला अग्रणी प्रबंधक बैकर्स प्रतिनिधि के जिला समन्वयक द्वारा भी उक्त कार्यशाला में प्रतिभाग किया। उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में अब तक प्रथम फेज हेतु निर्धारित लक्ष्य 700 के सापेक्ष 220 आवेदन बैंक को अग्रसारित किए जा चुके हैं, जिसमें 20 आवेदन पत्र स्वीकृत किए जा चुके है। आवेदन पत्र स्वीकृत हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि अधिक से जानकारी हेतु किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय, उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन उद्यमिता विकास केन्द्र ललितपुर से संपर्क कर सकते हैं।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here