अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। युवाओं की शिक्षा पर योगी सरकार का पूरा ध्यान है। महत्वाकांक्षी योजनाओं से सरकार ने शिक्षा पर पूरा फोकस किया है। शिक्षा के लिए युवाओं को दूर न जाना पड़े, इसके लिए मिल्कीपुर के टिकरा गांव में राजकीय इंटर कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है। यह जल्द ही पूर्ण हो जाएगा। इसके बनने के बाद से आसपास के हजारों छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा।
उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम की ओर से इसका निर्माण कराया जा रहा है। प्रोजेक्ट मैनेजर अनूप शुक्ला ने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज तहसील मिल्कीपुर ग्राम टिकरा अयोध्या में 2.77 करोड़ से इसका निर्माण कराया जा रहा है।
उज्ज्वल भविष्य तय करेगा कॉलेज
कॉलेज बनने के बाद बच्चों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। बालिकाओं को गांव में अच्छी शिक्षा मिल सकेगी। इंटर कॉलेज का निर्माण 1 मार्च 2019 में शुरू किया गया था। लगभग 57 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। शेष कार्य तेजी से पूरा कराया जा रहा है। 95 प्रतिशत भाग में स्लैब का कार्य पूरा हो चुका है। आधे कॉलेज के अंदर प्लास्टर का कार्य पूरा हो चुका है। बाहरी प्लास्टर का कार्य 30% पूरा हो चुका है।
मील का पत्थर साबित होगा राजकीय इंटर कालेज
राजकीय इंटर कॉलेज के आसपास के लोगों ने बताया कि यह विद्यालय यहां की तस्वीर बदलेगा। बालिकाओं को दूर नहीं जाना पड़ेगा। यह राजकीय इंटर कॉलेज हर सुविधा से लैस होगा। यहां कक्षाएं शुरू होने के बाद बच्चों का संपूर्ण विकास होगा।