पैर फिसलने से तालाब में डूबे युवक की मौत, परिवार में मातम

0
220

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। हाटा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा पडरी में बुधवार की सुबह घर से शौच के लिए निकले युवक की पोखरे में पैर फिसलकर डूबने से मौत से मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। मौके से पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक हाटा कोतवाली क्षेत्र के पड़री निवासी उपेंद्र मौर्य पुत्र अवधेश मौर्य उम्र 25 वर्ष घर से शौच के लिए निकला लेकिन काफी समय तक घर वापस नही आया। परिजन तलाश करने लगे तो पता चला तालाब के तरफ लोगों ने जाते हुए देखा था उधर परिजन तलाश करते हुए पहुंचे तो तालाब में शव मिला। आनन फानन में परिजन शव को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई।

नगदी समेत हजारों का समान चोरी

कुशीनगर। पटहेरवा थाना क्षेत्र सुकरौली चौराहे पर स्थित एक रेडीमेड की दुकान से मंगलवार की रात्रि चोरों ने दुकान ताला तोड़कर तेरह हजार नगदी सहित अन्य सामान चुरा ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का जांच कर अन्य जानकारियां लिया।पटहेरवा थाना क्षेत्र के काजीपुर निवासी रामजी गुप्ता उक्त चौराहे पर रामजी कलेक्शन के नाम से रेडीमेड की दुकान चलाते है। रोज की भांति मंगलवार को रात्रि सात बजे के आसपास दुकान बन्द कर घर सोने चले गए । बुधवार को सुबह आठ बजे दुकान पर पहुंचे तो दुकान का ताला टूटा हुआ था। अन्दर जाने पर कैश बाक्स में रखा तेरह हजार रुपए नगद व दुकान का इन्वर्टर बैटरी गायब था। पीड़ित ने इसकी सुचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने पीड़ित सहित अगल बगल के दुकानदारों से घटना की जानकारी लिया। इस सम्बंध में चौकी प्रभारी सभाजीत सिंह ने बताया कि घटना स्थल का जांच किया गया है प्रयास किया जा रहा है कि जल्द ही चोरी का पर्दाफाश कर लिया जाय।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here