संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत,गांव में मचा कोहरम

0
137

अवधनामा संवाददाता

बीकापुर- अयोध्या। कोतवाली क्षेत्र के गोविंदपुर मजरे शहापारा निवासी की मुंबई में मजदूरी करते समय 29 मार्च को मौत हो जाने पर आज मंगलवार को दिन में लगभग 11:00 बजे शव गांव में आने पर लोगों में कोहराम मच गया था, गांव कई महिला और पुरुष शव को देख कर बेहोश होकर गिर गई जिसे देखकर लोगों में बड़ा दुख बन रहा है। गांव के लोगों ने बताया कि राजेंद्र प्रसाद पुत्र जगदीश प्रसाद हरिजन उम्र लगभग 23 वर्ष अपने फूफा के साथ कमाने के लिए लगभग 3 माह पूर्व मुंबई गया था जहां फूफा के संरक्षण में उक्त मृतक व्यक्ति रहकर कार्य करता था ,मौके पर मृतक के फूफा रंजीत पुत्र रामसेवक से बात होने पर उन्होंने मृत होने पर बम्बई मे उपस्थित न रहने और मृत्यु के संदर्भ मे अनभिज्ञता जाहिर की परिजन एवं गांव के लोगों ने बताया की फूफा रंजीत के पुत्र शुभम के साथ मृतक शटरिंग का कार्य करता था। जिसकी वजह से इसकी मृत्यु में फूफा का हाथ होना कहा जा रहा है मृतक व्यक्ति के पास अभी कोई बच्चा नहीं है ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की पत्नी गर्भवती है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here