लोहे के राड से पीटकर युवक की हत्या, क्षेत्र में हड़कंप

0
259

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान 

मौदहा हमीरपुर। कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को एक युवक की लोहे की रॉड से पीट पीट कर हत्या की गई, जिससे इलाके में हडकंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वैड टीम के साथ मौके पर पहुँच कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है, पिता ने गाँव के ही कुछ लोगों पर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है जबकि अपर पुलिस अधीक्षक ने स्वयं घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच की।और घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगालने का काम शुरू हो गया है।फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुसियारी के पूर्व प्रधान के घर से कुछ दूरी पर आज सुबह लोगों ने एक युवक का शव पड़ा देखा तो इसकी सूचना यूपी-112 पुलिस सहित कोतवाली पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के सामने जब शव की पड़ताल की तो शव की पीठ पर डंडे या लोहे की रॉड से पीटे जाने के निशान मिले हैं, पीड़ित पिता अशफाक खाँ ने आरोप लगाया है की उनके इकलौते बेटे अय्यूब की लोहे के रॉड से पीट पीट कर हत्या की गई है, हालाँकि उनकी गाँव में ऐसी कोई रंजिश नहीं थी जिससे उनके युवक की हत्या कर दी जाए, इसके बाद भी गाँव के तीन चार लोगों ने उसकी हत्या कर दी, पीड़ित पिता ने यह भी बताया की डेढ़ बजे रात में जब उन्होंने लड़के का फोन लगाया तो फोन स्विचऑफ़ था।
हत्या की सूचना पर पुलिस महकमे के आला अधिकारी भी दल बल और फील्ड यूनिट सहित मौके पर पहुंचे हुए थे जिन्होंने वारदात के प्रत्येक पहलू की बारीकी से जांच की है, इस दौरान एक सफारी गाडी की भी चर्चा है कि युवक को रात में सफारी गाडी में देखा गया है, इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार का मानना है की चोट लगने से यह मौत हुई है, फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी, गाँव में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं उनको भी खंगाला जा रहा है।इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि अभी इस मामले में सिर्फ इतना कहा जा रहा है कि एक सफारी गाड़ी में इन्हें देखा गया था अब वह सफारी गाड़ी कौन है और कौन लोग रहे हैं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है।शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जो भी तथ्य और साक्ष्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here