खुद पर हमले की फर्जी सूचना देने वाला युवक गिरफ्तार

0
284

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। बम मारकर घायल किये जाने की असत्य सूचना देने वाले अभियुक्त को थाना बदोसराय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके कब्जे से जिन्दा सुतली बम व विस्फोटक के अवशेष बरामद हुआ।
पुलिस के अनुसार 2 जुलाई को विमल पुत्र साधूराम अवस्थी निवासी शेखपुर टुटरू थाना बदोसराय द्वारा सूचना दी गई कि मैं अपनी दुकान पर बैठा था तभी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे ऊपर जानलेवा हमला करते हुए बम फेंककर मारा गया जोकि दुकान की दीवार से टकराकर फट गया और मैं बाल-ब बच गया। सूचना पर थाना बदोसराय पुलिस द्वारा घटना की जांच से ज्ञात हुआ कि सूचनाकर्ता विमल उपरोक्त के पास कुछ पटाखे थे। विमल द्वारा पटाखों का बारूद निकालकर उसमें शीशा तथा गिट्टी मिलाकर सुतली में बांधकर दो बम तैयार किए गए थे फिर ट्राई करने के लिए अपनी दुकान पर मारकर देखा तो वह फट गया जिसकी आवाज सुनकर गांव के लोग इकट्ठा होने लगे जिससे डरकर विमल ने पुलिस को झूठी सूचना दी। थाना बदोसराय पुलिस द्वारा विमल को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध जिंदा सुतली बम व बम विस्फोट के अवशेष बरामद हुआ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here