उत्तर प्रदेश दिवस का हुआ भव्य आयोजन, प्रभारी मंत्री ने फीता काटकर किया शुभारंभ
योजनाओं के लाभार्थियों को बांटे चैक, स्वीकृति पत्र, टूलकिट व चाभी
बच्चों ने प्रस्तुत किये सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभागीय योजनाओं के लगाये गए स्टॉल
ललितपुर। प्रभारी मंत्री ने कल्याणसिंह सभागार में आयोजित उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम में मण्डलायुक्त झांसी विमल कुमार दुबे व जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के साथ प्रतिभाग किया। यहां पर उन्होंने जनपद के युवा खिलाडिय़ों के लिए मनरेगा योजनान्तर्गत निर्मित 101 खेल मैदानों को उद्घाटन कर जनपद को समर्पित किये और विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गए जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बंधित स्टॉलों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट भी दिखाया गया। इस दौरान उन्होंने उद्योग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के 10 लाभार्थियों को 50 लाख के चेक वितरण किये गए तथा ओडीओपी के 40 लाभार्थियों को टूलकिटों का वितरण किया गया। जिला प्रोबेशन विभाग द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बेटियों को प्रोत्साहित करते हुए इस वर्ष हाईस्कूल में उत्तीर्ण टॉप 10 छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के चेक एवं बैग प्रदान किये गए। एनआरएलएम के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयं सहायता समूहों की 05 महिलाओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा शादी अनुदान योजना के 05 लाभार्थियों को 20-20 हजार की धनराशि के चेक वितरित किये गए। प्रधानमंत्री आवास योजना के 02 लाभार्थियों को आवास की चाभी एवं पीएम स्वनिधि के 02 लाभार्थियों को चेक वितरित किये गए। यूपी नेडा की पीएम कुसुम योजनान्तर्गत 05 लाभार्थियों को सोलर पंप प्रमाण पत्र दिये गए। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की 02 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्री स्कूल किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका बालिका इण्टर कॉलेज एवं यूपीएस पनारी के बच्चों द्वारा स्वागत व देशभक्ति गीत गाकर किया गया। इस अवसर पर जनपद का पर्यटन केलैण्डर व टेबिल कैलेण्डर का विमोचन किया गया। बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए एवं बुन्देली कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। संचालन महेश रिछारिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक रामरतन कुशवाहा, जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, शिक्षक विधायक प्रतिनिधि केदारनाथ तिवारी सहित जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक, सीडीओ कमलांकात पाण्डेय, एडीएम अंकुर श्रीवास्तव, सीएमओ डा.इम्तियाज अहमद, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कुमार बघेल, जिला सूचना अधिकारी डीएस दयाल व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Also read