सभी खिलाड़ियों को किया सम्मानित, की हौसलाफजाई,जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष है पुलकित सिंह।
सुल्तानपुर।नगर के कमला नेहरू सामाजिक विज्ञान संस्थान के अंबेडकर सभागार में आज जिला बॉक्सिंग संघ सुल्तानपुर की एक बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष एवं युवा समाजसेवी पुलकित सिंह की अगुवाई में की गई।
बैठक के दौरान पुलकित ने संघ से जुड़े तमाम पदाधिकारियों और खिलाड़ियों को संबोधित किया। इसके साथ ही सभी खिलाड़ियों हौसलाफजाई की और उन्हें सम्मानित भी किया। पुलकित ने कहा कि खेल के लिए किसी भी खिलाड़ी को परेशान होने की जरूरत नहीं है। उ
न्होंने आश्वस्त किया कि जो भी आवश्यकता होगी वे अपने खिलाड़ियों के लिए हमेशा तैयार मिलेंगे। खिलाड़ियों को अपने खान पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है ताकि स्टैमिना बना रहे और वे खेल में अपना शानदार प्रदर्शन कर सकें।
पुलकित ने कहा कि खेल में हार जीत अपनी जगह है,लेकिन हर खेल में हमें फाइनल की तरह अच्छा प्रदर्शन करना है ताकि जीतने की संभावना ज्यादा रहे।