बेजुबानो की मदद करें मिलेगा सुकून:- श्रवण चौहान

0
45
You will be relieved to help Bezubano: - Shravan Chauhan
अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी (Barabanki) जनपद में पत्रकार और समाजसेवी श्रवण चौहान इन दिनों बेजुबानो की मदद करते हुए नजर आ रहे हैं । आपको बताते चलें कि समाजसेवी ने स्टे डॉग को बचाने का काम कर रहे हैं बीमार चल रहे स्टे डॉग को बचाने के साथ-साथ उनका इलाज भी करने में पूरा योगदान देते हुए नजर आ रहे हैं। श्रवण चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि बेजुबानो की मदद करने से मन को शांति मिलती है । इसके अलावा उन्हें नई जिंदगी मिलती है ।इसी दौरान उन्होंने कहा कि बेजुबान जानवर अपना दर्द किसी से बता नहीं सकते लेकिन उनके दर्द को समझने के साथ-साथ उनके दर्द को निवारण करने का काम भी समाज के जिम्मेदार व्यक्ति करें । लावारिस कुत्ते एक चौकीदार के जितना काम कर रहे हैं उनको समय पर खाना देने के साथ-साथ अगर बीमार चल रहे हैं तो उनका इलाज भी करें उन्होंने बताया कि कई कुत्ते के बच्चों के कीड़े पड़ गए थे जिनका इलाज कराकर बचाने का काम किया जा रहा है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here