योगी सरकार का कोरोना प्रबंधन बेमिसाल: देवेन्द्र निम

0
60

Yogi government's corona management is unmatched: Devendra Nim

अवधनामा संवाददाता

संचारी रोगों के प्रति जागरुक करने के लिए दिलायी शपथ, रैली भी निकाली

सहारनपुर (Saharanpur)। जिला चिकित्सालय परिसर से संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए जिला स्वास्थय विभाग व नगर निगम द्वारा एक रैली निकाली गयी। रैली के दौरान बाजारों में सैनेटाइजेशन व फाॅगिंग भी की गयी। इससे पूर्व निगम के सफाई निरीक्षकों, सफाई कर्मियों व स्वास्थय कर्मियों को संचारी रोगों की रोकथाम करने की शपथ भी दिलाई गई।

कोरोना के खात्मे और संचारी रोगों की रोकथाम के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए ब्रहस्पतिवार को जिला स्वास्थय विभाग व नगर निगम द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर से एक रैली निकाली गयी। विधायक देवेन्द्र निम, नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, सीएमओ डाॅ.संजीव मांगलिक  ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में नगर निगम के एक दर्जन से ज्यादा सैनेटाइजेशन व फाॅगिंग वाहन तथा स्वास्थय कर्मचारी आदि शामिल रहे। कोरोना से खात्मे के लिए मास्क है जरुरी, बार बार हाथ धोने व दो गज की दूरी आदि का प्रचार करते निगम के वाहनों ने चै.चरणसिंह चैक व बाजोरिया रोड पर सैनेटाइजेशन और फाॅगिंग भी की।

इससे पूर्व टीबी सैनेटोरियम में विधायक देवेंद्र निम, नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह व सीएमओ डाॅ. संजीव मांगलिक ने निगम के सफाई निरीक्षकों, सफाई व स्वास्थय कर्मियों को संचारी रोगों की रोकथाम करने की शपथ भी दिलाई। विधायक देवेन्द्र निम ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार ने जिस तेजी से कार्य किया है उसकी सराहना आज पूरी दुनिया में की जा रही है। जितनी अनेक देशों की जनसंख्या है उससे अधिक संख्या में भारत में लोगों को कोरोना वैक्सीन लगायी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि देश का सबसे बड़ा प्रदेश होने के बावजूद प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना पीड़ितों के घरों पर मेडिकिल किट पहंुचाने के अलावा कोरोना नियंत्रण के लिए जो प्रबंधन किया है, वह बेमिसाल है। उन्होंने कहा कि संभावित तीसरी लहर की तैयारियां केंद्र व राज्य सरकार द्वारा की जा रही है लेकिन साथ ही ये भी जरुरी है कि लोग भी जागरुक रहें और किसी तरह की लापरवाही न बरतें।

नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि स्वास्थय विभाग व निगम तो अपना काम कर ही रहा है लेकिन हर व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह भी संचारी रोगों के प्रति एहतियात बरते। उन्होंने कहा कि जनसहयोग से बड़ी से बड़ी आपदा से निपटा जा सकता है। उन्होंने स्वास्थय व सफाई कर्मचारियों से कहा कि वह अपने अपने क्षेत्रों में लोगों को इस बात के प्रति जागरुक करें और कहीं  भी कूड़ा एकत्रित न होने दें तथा खाली स्थानों पर पानी जमा न होने दें। कार्यक्रम में डब्लयू एच ओ के डाॅ. आनंद, नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ. कुनाल जैन, डा. खालिद, डाॅ.पंकज कुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर, एमआई मनोज दीक्षित व शिवानी के अलावा हीना सलीम, कुसुमलता, नीलम कुमारी, रेखा रानी व देवेश बाला आदि शामिल रही। कार्यक्रम का संचालन जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ. शिवांका गौड ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here